कोटा :शंभूपुरा में नए प्रस्तावित एयरपोर्ट की जगह पर बूंदी के राव रहे सूरजमल हाड़ा की छतरी को कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया था. इस मामले को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. इस मुद्दे को लेकर क्षत्रिय समाज के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है. इसकी मुहिम ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा और अन्य राजपूत नेताओं ने संभाली हुई है.
सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान में इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के राजपूत नेताओं को भी निशाने पर लिया गया है. इसमें डिप्टी सीएम दीया कुमारी, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद राव राजेंद्र सिंह, महिमा सिंह मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, चंद्रभान सिंह आक्या और विधायक बाबू सिंह राठौड़ पर हमला बोला जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों को कहना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा किसी भी भारतीय जनता पार्टी के राजपूत नेता ने मुद्दे को नहीं उठाया है. इसके साथ ही बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है.