कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में सीपीएम सड़क पर उतरने की योजना बनाई है. खबर के मुताबिक, पार्टी ने इस मामले को लेकर सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक रैली निकालेगी.
इसको लेकर गुरुवार को मुजफ्फर अहमद भवन में सीपीआई(एम) पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की बैठक में चर्चा की गई. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए राज्य कमेटी के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए. सूत्रों का दावा है कि, आरजी कर घटना की त्वरित और सटीक जांच के लिए इस महीने के आखिरी सप्ताह में सीजीओ कॉम्प्लेक्स यानी सीबीआई कार्यालय तक रैली निकालने से मदद मिलेगी.
इसके अलावा बैठक में सीपीएम नेता तन्मय भट्टाचार्य का मुद्दा भी उठा. इस मामले पर सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने अपनी राय रखी. साथ ही तन्मय को क्यों निलंबित किया गया, उन्होंने इस बारे में भी बताया.
सूत्रों का दावा है कि, बैठक की शुरुआत में भाषण के दौरान सीपीएम के राज्य सचिव सलीम ने कहा कि, एक महिला पत्रकार ने काम पर जाकर तन्मय के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. अगर पार्टी इस संबंध में कार्रवाई नहीं करती तो जनता के मन में सवाल उठते. इसलिए मामले को तत्काल निलंबन और कार्रवाई के लिए आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है.
आज की बैठक में राज्य सम्मेलन पर भी चर्चा हुई. सीपीएम पार्टी का राज्य सम्मेलन अगले साल 22 से 25 फरवरी तक होगा. उससे पहले जिला सम्मेलन चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे. खबर के मुताबिक, जिला सम्मेलन दिसंबर से शुरू होंगे. सम्मेलन की शुरूआत सबसे पहले दक्षिण 24 परगना और हुगली से होगी. वहीं, उत्तर 24 परगना और मेदिनीपुर में सम्मेलन फरवरी में होंगे. अगले साल जनवरी में सीपीएम केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'भटकती आत्मा' के बाद 'बटेंगे तो कटेंगे' पर सियासी भूचाल! क्या इससे महायुति को होगा नुकसान?