नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 21 दिसंबर, शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने इलाके में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को देखा, जिसके चलते यहां के लोग परेशान हैं. एलजी ने रंगपुरी की दुर्दशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से निवेदन किया कि वे इस इलाके का दौरा करें और समस्याओं का समाधान करें. एलजी के इस पोस्ट के बाद, रविवार को सीएम आतिशी रंगपुरी पहाड़ी पहुंच गईं.
इस दौरान, सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी इलाके की गलियों में घूमकर लोगों से समस्याएं सुनीं. उन्होंने देखा कि यहां की सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां गंदी हैं, पानी की भारी कमी है और बिजली की कटौती घंटों तक है. इसके अलावा, अन्य कई मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है. आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए एलजी का धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली में कहीं भी कोई समस्या हो, तो उसे शीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने रंगपुरी इलाके की गंदगी की समस्या का समाधान एक हफ्ते के अंदर करने का आश्वासन दिया. साथ ही, अन्य समस्याओं के समाधान पर भी शीघ्र ध्यान देने का भरोसा दिलाया.
दिल्ली की हर समस्या का समाधान करेगी AAP सरकार 💯
— AAP (@AamAadmiParty) December 22, 2024
👉 New Rohtak Road पर 150 Crore की लागत से Drain का काम शुरू हो गया है, एक तरफ़ की सड़क भी बन गई है।
👉रंगपुरी पहाड़ी के लोगों को भी भरोसा है कि सिर्फ़ केजरीवाल जी ही उनकी समस्याओं को दूर करेंगे।
-@AtishiAAP pic.twitter.com/nQdtyO4g5q
''रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. यहाँ साफ़-सफ़ाई और नालियों के ओवर-फ्लो की समस्या को कुछ ही दिन में दूर किया जाएगा. सड़क और बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान होगा. मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूँगी कि, उन्होंने यहाँ की समस्याओं से हमें अवगत करवाया. एलजी साहब को इसी तरह अगर कोई भी समस्या दिखे तो वो हमें ज़रूर बताए, हम तुरंत उसका समाधान करेंगे.''-आतिशी, सीएम दिल्ली
आतिशी बोलीं; 'एलजी साहब ने न्यू रोहतक रोड का दौरा कर हमें वहां की टूटी सड़क के बारे में भी बताया था. मुझे बताते हुए खुशी है कि, वहां एक तरफ की सड़क बन गई है और ग्रैप-IV हटने के बाद दूसरी तरफ की सड़क भी तैयार हो जाएगी.
रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। यहाँ साफ़-सफ़ाई और नालियों के ओवर-फ्लो की समस्या को कुछ ही दिन में दूर किया जाएगा। सड़क और बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान होगा।
— Atishi (@AtishiAAP) December 22, 2024
मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूँगी कि, उन्होंने यहाँ की समस्याओं से… pic.twitter.com/1WTjrRsCh5
माननीय उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना @LtGovDelhi ने कल रंगपुरी स्थित बस्ती के दौरे के दौरान वहां के लोगों को मौजूदा बदहाली को दुरूस्त करने का भरोसा दिलाया था।
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) December 22, 2024
पानी सप्लाई और हजारों रुपयों के बिजली बिलों का कुछ किया नही जा सकता पर माननीय उपराज्यपाल के हस्तक्षेप से पानी निकासी,… https://t.co/e0fm2ECSXd pic.twitter.com/YZP6WyeHrq
साथ ही वहां 150 करोड़ की लागत से ड्रेनेज को भी दुरुस्त किया जा रहा है. दिल्लीवालों को केजरीवाल जी पर भरोसा है और हम उनके मार्गदर्शन में दिल्लीवालों की सभी समस्या का समाधान करते रहेंगे.'' लोगों का कहना है कि सीएम आतिशी का यह दौरा रंगपुरी के लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आया है.
ये भी पढ़ें: