छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Protest Against Ethanol plant in Bemetra बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का काम बंद नहीं करने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Protest against ethanol plant
नाराज ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 16, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 1:59 PM IST

नाराज ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बेमेतरा: बेमेतरा जिले में एक बार फिर एथेनॉल प्लांट का विरोध सामने आया है. सैकड़ों ग्रामीण जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे और विधायक के सामने ही निर्माण काम बंद नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

एथेनॉल प्लांट का विरोध: पथर्रा में जनसमस्या निवारण शिविर शुक्रवार को लगाया गया. जहां कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे. ग्राम पथर्रा में बायोटेक फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एथेनॉल प्लांट लगाने की बात 400 से 500 ग्रामीणों ने जनसमस्या निवारण शिविर में उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर प्लांट का काम चल रहा है उसके आसपास पूरा कृषि क्षेत्र है. वहां के लोगों का जीवन कृषि पर ही आधारित है. एथेनॉल प्लांट खुलने से पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा जिससे कृषि नहीं हो पाएगी.
चुनाव का होगा बहिष्कार:नाराज ग्रामीणों ने प्लांट का काम बंद नहीं करने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

कृषि पर आधारित है. एथेनॉल प्लांट बनने से बहुत नुकसान है. लोकसभा चुनाव का विरोध करेंगे. विधायक ने आश्वासन दिया है. -ग्रामीण

ग्राम पंचायत रांपा में एथेनॉल प्लांट लग रहा है. इसके विरोध में 400 से 500 ग्रामीण पहुंचे हैं. कई बार विरोध जता चुके हैं. हमारी सुनवाई नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का विरोध करेंगे- ग्रामीण

विधायक ने दिया आश्वासन: विधायक दीपेश साहू ने ग्रामीणों के नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और प्लांट को बंद करने की ओर प्रयास करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.


धान का उठाव नहीं करने पर हड़ताल की चेतावनी:बेमेतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने धान उपार्जन केंद्रों में महीनों से डंप धान के परिवहन की मांग को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा. 7 दिनों में धान के परिवहन नहीं करने पर सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी.

कांकेर के सरकारी अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में इलाज, CMHO ने कहा- जनरेटर स्टार्ट करने का नहीं मिला टाइम
जांजगीर चांपा के मनका दाई मंदिर में चोरी, 5 बार हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
सरगुजा में हवाई सेवा के लिये मिला एयरोड्रोम लाइसेंस, जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स
Last Updated : Mar 16, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details