बिलासपुर : दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपत्ति को परिवार के साथ बतौर विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है.
देश भर से 50 किसानों को किया आमंत्रित : दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में देश भर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है. इनमें मस्तूरी विकासखण्ड के मल्हार के किसान दम्पत्ति दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा भी शामिल हैं. उनकी फसल और फल, सब्जियां स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. साथ ही मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है.
कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण खेती की जानकारी और विभागीय योजनाओं के लाभ पाकर वह जैविक सब्जी-भाजी, फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं : जदूनदंन वर्मा, कृषक
प्राकृतिक तरीके से करते हैं खेती : किसान जदूनंदन वर्मा ने बताया कि वे अपने खेत में सेब, लीची व विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं और आजीविका कमाते हैं. किसान दंपत्ति की इसी मेहनत और नवाचार को पहचान देते हुए उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है.