रांचीः चुनावी समर में जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार झारखंड की गद्दी को संभालने में जुटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के पटल पर 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करने वाले हैं. मंत्रिपरिषद के गठन होने के बाद आगामी 09 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर सबकी नजर टिकी हुई है.
12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र को शांतिपूर्ण संचालित कराने को लेकर शुक्रवार 6 दिसंबर को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के अलावे परिसर में आनेवाले आगंतुकों के प्रवेश पर नजर रखने को निर्देशित किया.
इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी पास लेकर रहेंगे.
विधानसभा सत्र 9-12 दिसंबर तक चलेगा