झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करेगी हेमंत सरकार! - JHARKHAND ASSEMBLY SESSION

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी चल रही है. इसको लेकर प्रोटेम स्पीकर ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Protem speaker Stephen Marandi meeting with officials regarding special session of Jharkhand Legislative Assembly
अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 5:40 PM IST

रांचीः चुनावी समर में जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार झारखंड की गद्दी को संभालने में जुटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के पटल पर 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करने वाले हैं. मंत्रिपरिषद के गठन होने के बाद आगामी 09 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर सबकी नजर टिकी हुई है.

12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र को शांतिपूर्ण संचालित कराने को लेकर शुक्रवार 6 दिसंबर को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के अलावे परिसर में आनेवाले आगंतुकों के प्रवेश पर नजर रखने को निर्देशित किया.

विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी को लेकर जानकारी देते प्रोटेम स्पीकर (ETV Bharat)

इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी पास लेकर रहेंगे.

विधानसभा सत्र 9-12 दिसंबर तक चलेगा

झारखंड विधानसभा का सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में चार कार्यदिवस होंगे. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी के द्वारा दिलाया जाएगा. इसके बाद दूसरे दिन नए विधानसभाध्यक्ष का निर्वाचन होगा.

11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद हेमंत सरकार विश्वासमत हासिल करेगी. इसी दिन सरकार अपना द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. अंतिम दिन 12 दिसंबर को पहली पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा और चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें- स्टीफन मरांडी होंगे झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, सीएम हेमंत ने दी जानकारी

इसे भी पढे़ं- शपथ के बाद सीधे कामकाज में जुटे नए सीएम, 9-12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details