पटना: हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा शराब पीने के आए दिन हो रहे झगड़े फसाद की घटना देखने को मिलती है. इससे सबक लेते हुए मसौढ़ी के संघत पर मुसहरी के लोगों को एकजुट कर शराबबंदी की पहल की गई. जहां पर एक बैठक करके शराब बनाने वाले सभी महिला पुरुषों के साथ शराब से होने वाली सामाजिक बुराइया, बीमारियां से अवगत करवाते हुए शराबबंदी की पहल की गई.
"हम सभी समाज के लोग एकजुट होकर संघत पर मुसहरी जहां बृहद पैमाने पर शराब बनायी जा रही थी, वहां बैठक कर लोगों शराब बंद करने की अपील की है. लोगों ने भी शराब नहीं बनाने की शपथ ली है. 12 लोगों की एक टीम बनाई गई है, इसकी मॉनिटरिंग करेंगे."- रंजीत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, मालिकाना
लोगों को दिलायी शपथः इस बीच कई महिलाओं ने रोजगार की मुद्दा उठाया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सूअर पालन को बढ़ावा देने की बात पर उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि कई जिलों में जहरीली शराब से मौत और शराब पीने के बाद हो रहे झगड़े फसाद को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने एक बैठक कर संगत पर मुसहरी के लोगों के साथ बैठक की. वहां पर लोगों को 'शराब नहीं बनाएंगे, ना पीएंगे, ना पिलाएंगे और ना ही बेचेंगे' की शपथ दिलायी गयी.