राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 10- 13 जून तक होंगे कार्यक्रम, राज्य स्तरीय समारोह में सीएम लेंगे परेड की सलामी - rajasthan police foundation day - RAJASTHAN POLICE FOUNDATION DAY

पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य राज्य स्तरीय समारोह 12 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे.

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 12:56 PM IST

जयपुर. प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस बार 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते केवल औपचारिक कार्यक्रम हुए थे. पुलिस मुख्यालय सहित पुलिस आयुक्तालय, पुलिस रेंज, पुलिस जिलों, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और पुलिस यूनिट्स में औपचारिक कार्यक्रम हुए थे. अब पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अलावा सभी पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिटों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में 10 से 13 जून तक सेरेमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पुलिस बैंड डिस्प्ले, सेमीनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं और पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू के मुताबिल पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य राज्य स्तरीय समारोह 12 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे. परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ और पांचवी बटालियन आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी और ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्कवॉड प्लाटून, पुलिसकर्मी प्लाटून और यातायात प्लाटून) सहित कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी.

पुलिस का सहयोग करने वाले लोगों को किया जाएगा आमंत्रित: जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के ऐसे आमजन जिन्होंने जीवन रक्षा, किसी घटना या दुर्घटना के मौके पर पुलिस को सहयोग किया हो, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए परेड समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा परेड समारोह में जयपुर आयुक्तालय के थानों के सीएलजी, शांति समिति के सदस्य और रिटायर्ड पुलिस कार्मिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

पढ़ें: 15 और 16 जून को लगातार 1500 मिनट किया जाएगा योग, बनाया जाएगा विश्व कीर्तिमान

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित: राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी और कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान करेंगे. इससे पहले पुलिस मुख्यालय और जयपुर स्थित पुलिस यूनिटों में कार्यरत पुलिस कार्मिकों को उत्तम, अति-उत्तम और सर्वोत्तम सेवा चिह्नों आदि पदकों का वितरण सम्बंधित यूनिट और शाखा के स्तर पर किया जाएगा.

रक्तदान शिविरों से होगी कार्यक्रम की शुरूआत: डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत रक्तदान शिविर के साथ होगी. राज्य स्तर पर आरपीए परिसर और जिलों में पुलिस लाइंस में ये रक्तदान शिविर 10 और 11 जून को आयोजित होंगे. इसी क्रम में राज्य में पुलिस के भवनों और परिसरों में स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा. वहीं जिला पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता और डांस कॉम्पीटिशन जैसी गतिविधियां आयोजित होगी. इसके अलावा राज्य के चुनिंदा पुलिस थानों में बच्चों की विजिट भी कराई जाएगी. राज्य, रेंज और जिला स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है.

जयपुर में पुलिस बैंड डिस्प्ले : बुधवार यानी 12 जून को जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर शाम 7 बजे से पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें राजस्थान पुलिस के सेन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंड (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा. गुरुवार, 13 जून को जयपुर और रेंज हेडक्वार्टर पर पुलिस अधिकारियों के 'फोन इन इंटरव्यू' एफएम और आकाशवाणी चैनल्स पर प्रसारण होगा. इसके बाद 13 जून को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक जयपुर में आरपीए में पुलिस कार्यों में विधि विज्ञान से जुड़े विषयों पर सेमीनार आयोजित होगा. इसी दिन शाम को आरपीए में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details