पटनाःपूरे देश में राम नवमी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. राम नवमी के मौके पर पूरा मसौढ़ी राममय हो गया. जय श्रीराम के जयकारे के साथ रामभक्त सड़क निकले. मसौढ़ी के श्रीराम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर से माता जानकी, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी निकाली गई.
कई जगहों से निकली झांकीः शोभायात्रा मेन रोड, थाना रोड, कर्पूरी चौक होते हुए स्टेशन रोड की ओर निकाली गई. इस दौरान शनि देव मंदिर कमेटी की ओर से भी शोभायात्रा निकाली गयी. इसके अलावा पुनपुन में भी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की ओर से दो शोभायात्रा और जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में रामभक्त जन्मोत्सव के मौके पर नाचते गाते नजर आए. झांकी में हाथी-घोड़ा को भी शामिल किया गया.
पुलिस पदाधिकारी की तैनातीः राम नवमी को लेकर हर चौक-चौराहे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारी की नियुक्ति रही. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एमडीएम, थानाध्यक्ष अपने पूरे दलबल के साथ सभी चौक-चौराहे पर जुलूस के साथ घूमते दिखे. मसौढ़ी में दो और पुनपुन में दो जुलूस निकाले गए हैं. कुल 33 जगहों पर पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से विधि व्यवस्था का संधारण किया गया.
'शांति बनाए रखने की अपील': जुलूस के संयोजक छोटेलाल ठाकुर ने बताया कि राम नवमी के मौके पर भव्य तरीके से जुलूस निकाला गया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. कहा कि राम नवमी के मौके पर सभी लोगों को मिल जुलकर रहना चाहिए और भाईचारा के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए. उन्होंने बिहार के साथ साथ देश के लिए शांति की अपील की.