अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी में आज दशहरा के पर्व पर मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई. इसी बीच पूरा नगर मां दुर्गा के रंग में रंगा नजर आया. शोभायात्रा में भक्त भजन-कीर्तन करते नजर आए. मां दुर्गा की मूर्तियों को क्वारब नदी में विधि-विधान के साथ विसर्जित किया गया.
नौ दिनों तक भक्तों ने की मां दुर्गा की सच्ची भक्ति:बता दें कि नगर के लाला बाजार, गंगोला मोहल्ला, राजपुरा, चौघानपाटा, धारानौला, लक्ष्मेश्वर और सिमकनी सहित अनेक स्थानों में मां दुर्गा के पंडाल लगाए गए थे. नौ दिनों तक मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा- अर्चना की गई. नौ दिनों तक माता के किसी पंडाल में भागवत कथा का आयोजन हुआ, तो कहीं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया. वहीं सभी पंडालों में माता के भक्तों ने जागरण कर जगत जननी को मनाने की कोशिश की.