इटावा : एलन मस्क की टिप्पणी और फिर राहुल गांधी के ब्लैक बॉक्स वाले बयान का सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने जब कहा कि ईवीएम हैक की जा सकती है तो मतलब की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि एलन मस्क से बड़ा कोई भी टेक्नीशियन नहीं है. जिसका ट्विटर है, जो दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी का मालिक है. जब वह कहता है ईवीएम हैक हो सकती है और उसमें डाटा फीड किया जा सकता है तो जो हमारे यहां लोगों को संदेह था. वो सही है और इसलिए हम लोग पहले से भी कहते आए हैं कि ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से वोट पड़ने चाहिए. दुनिया में जहां लोगों ने पहले ईवीएम चलाई, वहां बंद की और अब बैलेट पेपर से ही चुनाव होता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूके, जर्मनी जैसे विकसित देशों में भी वैलेट पेपर से चुनाव होता है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने देशवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का त्योहार होता है. दान देने का त्योहार होता है. परंपरा यह है कि उसका एक निश्चित हिस्सा दूसरे लोगों को दिया जाना चाहिए, इससे जो लोगों के मन में उदारता है उसका विस्तार होता है. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति का मन उदार रहेगा तो सुख, शांति और समृद्धि चारों तरफ रहेगी. इस अवसर पर मैं सभी लोगों को चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो सभी लोगों को ईद उल अजहा की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं. वहीं, करहल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा अखिलेश की है और वह मैनपुरी लोकसभा का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें : मस्क ने कहा-AI से हैक हो सकती है EVM, अखिलेश बोले-सारे चुनाव बैलेट से कराए जाएं - Musk on EVM hacking
यह भी पढ़ें : ईवीएम विवाद पर राहुल गांधी बोले- 'EVM ब्लैक बॉक्स, उसकी जांच की किसी को इजाजत नहीं' - EVM controversy