ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - SHAHJAHANPUR GANG RAPE

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 12:31 PM IST

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है. एक अन्य आरोपी का मुठभेड़ के दौरान पैर टूट गया. बदमाशों की चली गोली से एक सिपाही भी घायल हुए. फिलहाल बदमाशों और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल 29 जनवरी 2025 को थाना रौजा क्षेत्र में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर इलाके के रहने वाले तसब्बर, लंकुश और कुंवर पाल ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाया. बलात्कार की घटना किसी को न बताने को कहा और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें बनाई थी. इसी बीच पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी लखीमपुर भागने की फिराक में हैं.

जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सीतापुर रोड होकर जाती हुई नहर के पास जब आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों की फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तसब्बर के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा आरोपी लंकुश को दबोचने के दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. बदमाशों और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीसरे आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी है.

एसपी सिटी संजय कुमार के मुताबिक आज थाना रोजा के अंतर्गत गुर्री के रहने वाले एक पिता ने शाम को सूचना दी कि उनकी नाबालिक बेटी 29 तारीख को पढ़ने जा रही थी. उसके साथ गांव के ही तीन लोगों ने गुरी क्षेत्र के खेत में सामूहिक बलात्कार किया था. इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दो टीमें बनाई गई यह सूचना मिली कि मुकरामपुर नहर से यह लोग भागने की तैयारी में हैं.

मौके पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरक्षी के पैर में गोली लगी और एक नामित बदमाश के भी पैर में गोली लगी है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों को पुलिस की हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में डाकघर से 40 दिन की बच्ची चोरी, पुलिस ने 3 घंटे में खोज निकाला, आरोपी महिला बोली- भाभी की सूनी गोद भरना चाहती थी

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है. एक अन्य आरोपी का मुठभेड़ के दौरान पैर टूट गया. बदमाशों की चली गोली से एक सिपाही भी घायल हुए. फिलहाल बदमाशों और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल 29 जनवरी 2025 को थाना रौजा क्षेत्र में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर इलाके के रहने वाले तसब्बर, लंकुश और कुंवर पाल ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाया. बलात्कार की घटना किसी को न बताने को कहा और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें बनाई थी. इसी बीच पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी लखीमपुर भागने की फिराक में हैं.

जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सीतापुर रोड होकर जाती हुई नहर के पास जब आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों की फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तसब्बर के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा आरोपी लंकुश को दबोचने के दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. बदमाशों और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीसरे आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी है.

एसपी सिटी संजय कुमार के मुताबिक आज थाना रोजा के अंतर्गत गुर्री के रहने वाले एक पिता ने शाम को सूचना दी कि उनकी नाबालिक बेटी 29 तारीख को पढ़ने जा रही थी. उसके साथ गांव के ही तीन लोगों ने गुरी क्षेत्र के खेत में सामूहिक बलात्कार किया था. इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दो टीमें बनाई गई यह सूचना मिली कि मुकरामपुर नहर से यह लोग भागने की तैयारी में हैं.

मौके पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरक्षी के पैर में गोली लगी और एक नामित बदमाश के भी पैर में गोली लगी है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों को पुलिस की हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में डाकघर से 40 दिन की बच्ची चोरी, पुलिस ने 3 घंटे में खोज निकाला, आरोपी महिला बोली- भाभी की सूनी गोद भरना चाहती थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.