हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग" - Priyanka Gandhi Rally - PRIYANKA GANDHI RALLY

Priyanka Gandhi Rally in Chamba and Kangra
चंबा-कांगड़ा में प्रियंका गांधी की रैली

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:11 AM IST

Updated : May 27, 2024, 3:03 PM IST

14:58 May 27

"कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"

प्रियंका गांधी ने कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा के लिए वोट मांगा और कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनेगा. हम अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे, जिससे सेना में पहले की तरह पक्की नौकरी मिलेगी. न्यूनतम 400 रुपये की दिहाड़ी लागू करेंगे. गांव में मनरेगा को मजबूत करेंगे और गांव की तर्ज पर शहरों पर भी मनरेगा लाएंगे ताकि 100 दिन के रोजगार का अधिकार मिले. परिवार की सबसे बड़ी महिला के खाते में 8500 रुपये डालेंगे. मोदी सरकार ने जो 30 लाख सरकारी पद खाली छोड़ दिए हैं, हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले इन पदों को भरा जाएगा.

14:57 May 27

"किसान आंदोलन में पीएम मोदी घर से नहीं निकले, कर्नाटक-मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार हुआ"

किसानों ने आंदोलन किया लेकिन पीएम मोदी घर से बाहर नहीं निकले. उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. कर्नाटक से लेकर मणिपुर तक महिलाओं पर अत्याचार हुआ. लेकिन महिलाओं की आवाज नहीं सुनी गई. सिर्फ खरबपतियों की सरकार है और ये सरकार उन्हीं की सुनती है. इन कारोबारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है.

14:57 May 27

"10 सालों में बीजेपी की सिर्फ एक उपलब्धि, दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई"

10 सालों में बीजेपी की सिर्फ एक उपलब्धि है कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है. अगर पीएम मोदी इतने ईमानदार हैं तो 10 साल में कैसे बन गई सबसे अमीर पार्टी. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया, पुल बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया वो पुल बह गया. चंदा लेते ही कई कंपनियों पर छापेमारी बंद हो जाती है. कांग्रेस 55 साल में सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई लेकिन बीजेपी बन गई है. ये सब कैसे हुआ इसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है.

14:42 May 27

"हिमाचल में अडानी तय कर रहा सेब के दाम, मेहनत के बावजूद बागवानों को नहीं हो रही आय"

प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल में अडानी सेब के दाम तय कर रहा है. किसान बागवान कितनी भी मेहनत करले उसकी आय नहीं हो रही है. 10 साल से धर्म का नाम लेकर ऐसी सरकार आई है और ऐसी राजनीति हो रही है जो सिर्फ सत्ता चाहती है. सत्ता के लिए सिर्फ धनबल का इस्तेमाल हो रहा है. विदेशी सेब पर टैक्स कम कर दिया है जिसका नुकसान हिमाचल के बागवान को हो रहा है और हिमाचल में अडानी सेब के दाम तय कर रहा है. जिसके कारण बगावत दोनों तरफ से दबा जा रहा है.

14:20 May 27

"MSP कानून लाया जाएगा, सरकारी नौकरियों की आवेदन फीस नहीं ली जाएगी" प्रियंका गांधी ने चंबा में की घोषणाएं

चंबा के चौगान मैदान में जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के लिए एमएसपी कानून लाया जाएगा. किसानों को उनकी फसल का 30 दिनों में भुगतान किया जाएगा. युवाओं के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का फंड लाया जाएगा. शिक्षा के लिए उठाए गए कर्ज को माफ किया जाएगा. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए फीस नहीं ली जाएगी. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए वोट भी मांगा.

14:11 May 27

कांग्रेस को भ्रष्ट कहते हैं, मगर मात्र 10 सालों में ही BJP दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट है, 55 सालों में भी कांग्रेस पार्टी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई, न किसी ने प्रयास किया, लेकिन मात्र 10 सालों में भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी गई है. आखिर कहां से आए ये पैसे?

13:56 May 27

"कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को खरीद कर कभी सरकारें नहीं गिराई"

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जनता की सुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की. भाजपा सिर्फ लोगों का फायदा उठाती है. भाजपा ने जनता से जो भी वादे किए हैं वो सारे तोड़े हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता आपकी भैंस चुरा लेंगे, आपके मंगलसूत्र चुरा लेंगे. प्रियंका ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि 10 सालों में इन्होंने काम किया है, कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में नहीं किया है. ये सच है क्योंकि कांग्रेस ने बड़े-बड़े सरकारी कारोबार कभी अपने अरबपति मित्रों को नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को खरीद कर कभी सरकारें नहीं गिराई हैं.

13:42 May 27

"पीएम मोदी ने अपने दूसरे घर में आपदा के समय मुंह भी नहीं दिखाया" चंबा में गरजीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हिमाचल उनका दूसरा घर है, लेकिन हिमाचल में आपदा के दौरान मुंह भी नहीं दिखाया और न ही राहत राशि दी. प्रदेश सरकार को जनता के लिए बनाई स्कीमें रोकनी पड़ी थी, क्योंकि सारा पैसा आपदा के समय लोगों को राहत देने के लिए लगाए गए. आपदा आने से हिमाचल की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ा है. आपदा के समय कांग्रेस के सभी नेता जनता के बीच रहे. पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने हमें जनता का सेवक बनना सिखाया है. हिमाचल में आए संकट ने भाजपा नेताओं की नियत को साफ कर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुनने की वजह से भाजपा के नेताओं और केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान जनता को नकारा था.

13:30 May 27

मोदी जी हिमाचल में घूमने आते हैं, कैमरा लेकर अपनी वीडियो वायरल करवा रहे: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी यहां भ्रमण करने आते हैं. मोदी जी कैमरा लेकर अपनी वीडियो वायरल करवाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पोस्ट में पीछे गाना बज रहा था 'चंबा कितनी दूर'. सही गाना था, क्योंकि क्योंकि पीएम मोदी चंबा और चंबा की जनता से पूरी तरह से कट गए हैं. पीएम मोदी को चंबा के लोगों के जीवन और संघर्षों के बारे में कुछ नहीं पता है.

13:21 May 27

OPS के लिए मोदी सरकार के पास पैसे नहीं, अरबपतियों का लाखों करोड़ों का कर्ज हो जाता है माफ: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब ओपीएस की बात होती है, तो मोदी सरकार कहती है कि पैसे नहीं है, लेकिन जब अरबपतियों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ करना होता है तो पैसे उपलब्ध हो जाते है. आज हिमाचल में तमाम कोल्ड स्टोरेज मोदी सरकार ने अडानी को दे रखे हैं. जिसके कारण सेब बागवानों को सेब का सही दाम नहीं मिलता है, क्योंकि सेब का रेट अडानी ग्रुप तय करता है.

13:08 May 27

देवताओं के नाम पर वोट मांगते और धनबल से सरकार गिराने की कोशिश करते हैं पीएम: प्रियंका गांधी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके हाथ में प्रदेश सरकार का भविष्य है. पीएम मोदी ने धन-बल की ताकत से प्रदेश की सरकार को गिराने का प्रयास किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल में देवताओं के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार करके प्रदेश की सरकार को गिराने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं का केवल एक ही मकसद है किसी भी तरह सत्ता को अपने हाथ में रखा जाए. भाजपा की राजनीति सिर्फ धनबल पर टिकी हुई है और सिर्फ सत्ता चाहती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं आम लोगों के लिए नहीं बल्कि अरबपतियों के लिए बनी हैं. इसलिए अग्निवीर जैसी स्कीम आती है. चार साल में युवा बेरोजगार हो जाते हैं, ताकि डिफेंस में भी अरबपतियों का हाथ हो.

12:53 May 27

"हिमाचल मेरा दिल है, यहां की सभ्यता में सादगी और ईमानदारी सबसे ज्यादा" चंबा में बोली प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने चौगान मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा में उत्तराखंड की तर्ज पर रिलीजियस टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रियंका ने कहा कि उन्हें चंबा में आकर खुशी हो रही है, जैसी हमेशा हिमाचल आने पर होती है. मेरा दिल हिमाचल में है. हिमाचल एक सुंदर राज्य है. हिमाचल की सभ्यता में सादगी और ईमानदारी भारत में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों और देवताओं की भूमि है और देवताओं की कृपा सिर्फ ईमानदार लोगों पर होती है. इसलिए इसे देवभूमि कहा जाता है.

12:43 May 27

चंबा में बनेगी 4 टनल, टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा: आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा कि चंबा के विकास के लिए यहां टूरिज्म व अन्य साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंबा में पासपोर्ट ऑफिस बनाया जाएगा. चंबा में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा चंबा में 4 टनल बनाई जाएंगी. चंबा में चंबा-चुवाड़ी सुरंग, होली-उतराला सुरंग, पदरी पास सुरंग और साज पास सुरंग 4 टनल बनाई जाएंगी.

12:38 May 27

सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा: आनंद शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के प्रयासों के कारण हिमाचल अस्तित्व में आया है. इंदिरा गांधी ने इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया है. आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन अग्निवीर योजना ने बच्चों का भविष्य खतरे में है. सीमा पर जान चले जाने पर भी जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा और न ही अन्य सुविधाएं मिलेंगी. आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कांग्रेस रद्द करेगी.

12:31 May 27

"भाजपा का अबकी बार 400 पार का नारा उनका अहंकार" चंबा में बोले आनंद शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी समावेशी पार्टी नहीं है. ये सिर्फ क्षेत्रवाद और भाषा के नाम पर लकीरें खींच रहे हैं. भाजपा का इरादा देश का संविधान बदलने का है. आनंद शर्मा ने कहा कि ये जो भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है, ये उनका अहंकार बोल रहा है. जिसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अलग ही दुनिया में विचरण करते रहते हैं, लेकिन भाजपा को समझना होगा कि लोगों को बार-बार नहीं ठगा जा सकता है.

12:25 May 27

आजादी के बाद भारत की मजबूत संस्थाएं नेहरू की देन: आनंद शर्मा

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि देश की आजाद की लड़ाई में कांग्रेस ने कई कुर्बानियां दी हैं. आजादी के बाद भारत की जो मजबूत संस्थाएं हैं, वो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की देन है. आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सूचना और संचार के क्रांतिधार थे. कांग्रेस ने देश में कई संस्थान खोले हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश का विकास किया है.

12:21 May 27

देश ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव: अनंत शर्मा

अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी चंबा के चौगान मैदान में रैली के लिए पहुंची हुई हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी को शॉल और चंबा का रूमाल देकर सम्मानित किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. उन्होंने कहा कि जनता का वोट तय करेगा कि आने वाले समय में देश कैसा होगा, देश के भविष्य की दिशा तय होगी. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बस माता-पिता की बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता ही बढ़ी है.

10:48 May 27

चंबा और कांगड़ा में प्रियंका गांधी ने संभाला चुनाव प्रचार का जिम्मा

हिमाचल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुछ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे मे प्रदेश में जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते हिमाचल का सियासी पारा गर्मा गया है. आज अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला हुआ है. प्रियंका सबसे पहले चंबा के चौगान मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए वोट मांगेंगी. इसके बाद कांग्रेस महासचिव शाहपुर के चंबी के लिए रवाना होगीं और वहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगी. हिमाचल में 27 मई से लेकर 30 मई तक प्रियंका गांधी की रैलियां संबोधित हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 25 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और 26 मई को राहुल गांधी ने हिमाचल में रैलियों को संबोधित किया था और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की थी. वहीं, भाजपा की ओर से 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 25 मई को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में दो-दो रैलियों को संबोधित किया था और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी.

Last Updated : May 27, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details