सिरमौर: जिला में एक युवक का शव उसकी गुमशुदगी के 9वें दिन क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया. हालत ये थे कि इतना अधिक सड़ चुका था कि उसका सिर धड़ से अलग मिला. मामला मंगलवार को कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत मोगीनंद क्षेत्र में सामने आया है. शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे थाना कालाअंब को सूचना मिली कि मोगीनंद के पास एक घर के सामने शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना के एसएचओ कुलवंत कंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सड़क से नीचे ढलान में पेड़ों के पास क्षत-विक्षत हालत में व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार शव की पहचान राजीव (24) पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव जलाल नगर, तहसील ओला, जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है, जो मोगीनंद में रह रहा था. राजीव की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 16 फरवरी को कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि, 'शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा, लेकिन जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने जाहिर किया कि मृतक शराब का नशा करने का आदी था. लिहाजा उसकी मृत्यु बारे कोई भी शक जाहिर नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
ये भी पढ़ें: शिमला में गिरा सरिए से भरा ट्रक, लोगों ने कटर की मदद से बाहर निकाला ड्राइवर