गया : बिहार के गया सेंट्रल जेल में कुछ बंदियों के मोबाइल से बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी.
''जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की शिकायत पहले भी आई थी, जिसके बाद अपने स्तर से विभाग को लिखा जा चुका है. एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
गया सेंट्रल जेल कैदी मोबाइल से करते हैं बात! :हालांकि यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, इस तरह का वायरल वीडियो सामने आने के बाद गया एसएसपी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि गया सेंट्रल जेल के कुछ बंदी मोबाइल से बात कर रहे हैं. जानकारी हो कि गया सेंट्रल जेल से मोबाइल से बात होने की बात कई दफा सामने आती रही है. इस जेल से कई को धमकी भी मिल चुकी है.
टिकारी के SDM को मिल चुकी है धमकी :बता दें कि गत महीने ही टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार सिंह को धमकी मिली थी. गया सेंट्रल जेल के बंदी ने मोबाइल से कॉल कर टिकारी एसडीएम को धमकाया था. इस तरह का मामला आते ही गया पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. वहीं, हालिया महीने ही मुजफ्फरपुर के एक व्यवसायी को गया जेल से धमकाने का मामला सामने आया था. एसडीएम और व्यवसायी को जान मारने को धमकाया गया था.