जहानाबाद:जिले में इलाज दौरान एक कैदी की मौत हो गई. बताया जाता है कि काको थाना के सुलमानपुर गांव निवासी रंजीत दास कई सालों से अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जहानाबाद मंडल कारा में बंद थे और उसकी तबीयत कल अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कैदी की इलाज के दौरान मौत: मृतक के परिजन का कहना है कि पत्नी की हत्या के आरोप में रंजीत दास दो वर्षों से जेल में बंद था, लेकिन कई दिनों से उसकी तबीयत खराब थी जिसकी सूचना हम लोगों को नहीं दी गई. अचानक जब मौत हुई तो हम लोगों की सूचना दी गई है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों का जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को दिया गया है. जिला प्रशासन अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. घोसी के विधायक रामबली यादव ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ दिन पूर्व रंजीत दास की पत्नी आत्महत्या कर ली थी. इस सिलसिले में इसके ससुराल वाले इस पर कांड संख्या 47, 22 दर्ज कराया था.