गया: मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में गया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. शख्स की पहचान पटना के वैष्णवी कंस्टलेंसी सर्विसेज कंपनी के संचालक आयुष कुमार तिवारी के रूप में की है. इस मामले का ऑडियो सुनने के बाद गया पुलिस के द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामले को लेकर अभियुक्त आयुष कुमार को गया पुलिस ने नोटिस तामिला किया गया है.
मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को धमकी:मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने रामपुर थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिए थे. पुलिस ने छानबीन को आगे बढ़ाया तो जिस नंबर से मगध मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को धमकी मिली थी. उस नंबर के संबंध में सामने आया कि यह आयुष कुमार तिवारी वैष्णवी कंस्टलेंसी सर्विसेज कंपनी के संचालक का है. इसके संचालक आयुष कुमार तिवारी संविदा पर सरकारी संस्थाओं को कर्मी उपलब्ध करवाते हैं.
निविदा रद्द होने के बाद हुई थी बहस:गया मगध मेडिकल में भी कुछ कर्मी संविदा पर इन्ही की कंपनी के द्वारा बहाल किया गया था. किंतु कंपनी के द्वारा संविदा पर बहाल कर्मियों के कार्य से असंतोष पाए जाने पर उनकी निविदा रद्द कर दी गई थी. इसी बात को लेकर वैष्णवी कंंस्टलेंसी सर्विसेज के मलिक आयुष कुमार तिवारी के द्वारा प्राचार्य को फोन कर अनाप-शनाप बोलते हुए देख लेने की बात कही गई थी.वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले का ऑडियो खंगाला तो जान से मारने की धमकी देने के बात कहीं सामने नहीं आई, जिसे लेकर पुलिस ने आयुष कुमार तिवारी की गिरफ्तारी नहीं की है.
"बीते 28 अक्टूबर को मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा रामपुर थाना में एक आवेदन दिया गया था. वादी के द्वारा खुद को मगध मेडिकल कॉलेज का के प्राचार्य के पद पर नियुक्त बताया गया था. उनके द्वारा बताया गया था कि अज्ञात नंबर से कॉल आया और उन्हें अनाप-शनाप बोलते हुए देख लेने की धमकी दी गई. मामले की पुलिस ने जांच की तो यह विभाग से मिलता-जुलता मामला पाया गया. जान मारने की धमकी की बात सामने नहीं आई, जिसके बाद फिलहाल में वैष्णवी कंसल्टेंसी सर्विसेज के मालिक जिन्होंने फोन किया था. उन्हें विशेेष धारा के तहत नोटिस तामिला किया गया है. अग्रतर कार्रवाई हो रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया