मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में कैमरे खंगाल रही पुलिस - PM PHOTO TAMPERED BHOPAL

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((File Photo - ANI))

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:00 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 8:34 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. भोपाल के सुभाष स्कूल के सामने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री माल्यार्पण करने पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के होर्डिंग्स लगे हुए थे.

किसी शरारती तत्व ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पेन से छेड़छाड़ की

उनमें से एक होर्डिंग में किसी शरारती तत्व ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पेन से छेड़छाड़ कर उस पर आतंकवादी लिख दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस पोस्टर को हटाया. मामले में हबीबगंज थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र ने इस पूरे मामले में जानकारी देते बताया "राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल के आसपास 7 नंबर क्षेत्र में गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. इस दौरान उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. इसी के चलते वहां पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कुछ होर्डिंग्स लगाए गए थे. उसमें से एक पोस्टर से किसी शरारती तत्व द्वारा छेड़छाड़ की गई.

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस

प्रधानमंत्री के तस्वीर के पेन से आतंकवादी और अंग्रेजी में टेररिस्ट लिखा. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल उस पोस्टर को वहां से हटवाया. पुलिस इस पूरे मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी."

Last Updated : Jan 24, 2025, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details