बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को आएंगे छपरा, राजीव प्रताप रूडी के लिए करेंगे चुनावी सभा - PM Modi Bihar visit - PM MODI BIHAR VISIT

लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गयी है. दो चरणों के वोट डाले जा चुके हैं. पीएम मोदी लगातार दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी एक बार फिर 13 मई को बिहार दौरा पर छपरा आ रहे हैं. वे राजीव प्रताप रूडी के लिए जनता से वोट मांगेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 7:56 PM IST

Updated : May 5, 2024, 11:00 PM IST

राजीव प्रताप रूडी, भाजपा प्रत्याशी. (Etv Bharat)

छपराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को छपरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सारन के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 5 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दूसरी बार सारण आ रहे हैं. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने छपरा के नगर पालिका चौक स्थित चुनावी कार्यालय में एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक भी की.

राजद लोगों को भ्रमित कर रहाः राजीव प्रताप रूडी ने राजद द्वारा संविधान के खतरा में होने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि राजद भ्रामक बातों को फैलाकर लोगों को भ्रमित करना चाहता है. देश का संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि एक बार संविधान जरूर पढ़ लें. भारत का संविधान आजादी के बाद अभी तक 127 बार संशोधित किया गया है. उन्होंने किसी राज्य का मुख्यमंत्री जेल चला जाए और अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बना दे, वे लोग जब संविधान की बातें करें हास्यास्पद लगता है.

"लालू जी को अपने बच्चों को कायदे से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए डायरेक्ट चुनाव में नहीं उतर जाना चाहिए क्योंकि डायरेक्ट उतारे जाने से वह बार-बार इस गर्मी के कारण फिसल जा रहे हैं और उनकी जवान उल्टा सीधा बोल रही है जैसे वह किसी को बेवकूफ कह देते हैं या पड़ोसी का बच्चा कह देते हैं."- राजीव प्रताप रूडी, भाजपा प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट

लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधाः रूडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन भी याद है, जब लोग घर से निकलने में डरते थे. बिहार में पूरी तरह से जंगलराज था. लेकिन, आज बिहार में परिस्थितियों बदली हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. सारण में 33000 करोड़ की लागत से कई परियोजना या तो चल रही हैं या पूरी हो चुकी हैं. घर-घर रसोई गैस पाइपलाइन के जरिए पहुंच चुकी है. कई अन्य विकास के कार्य हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 5, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details