पटना: पटना विश्वविद्यालय में विगत 2 वर्षों से एआई कोर्सेज शुरू करने की बातचीत चल रही है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीते वर्ष विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय ने गुजरात के गांधीनगर के दौरा किया था. टीम का दौरा किए हुए 1 साल से अधिक समय हो गए हैं लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. समय की मांग की अनुरूप पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू किए जाने की सीनेट के सदस्यों की भी मांग रही है.
कोर्स का स्ट्रक्चर तैयारः पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर के विश्वविद्यालय के डीन, प्रॉक्टर और आईक्यूएसई प्रभारी ने गुजरात के गांधीनगर का बीते वर्ष दौरा किया था. टीम ने देखा था कि गुजरात में किस प्रकार से फॉरेंसिक के लैब तैयार किए गए हैं और कैसे पढ़ाई हो रही है. इसके बाद लौटने पर टीम ने फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई को लेकर के सिलेबस और कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया और विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजा.
सरकार से अनुमति का इंतजारःविश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस कोर्स को शुरू करने के लिए कोर्स का स्ट्रक्चर बिहार सरकार को भेजा. लेकिन यह बिहार सरकार के पास लंबित पड़ा हुआ है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई विश्वविद्यालय में शुरू करने को लेकर के कोर्स के स्ट्रक्चर का प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा गया है. सरकार से अप्रूवल का इंतजार है. अप्रूवल मिलने के बाद विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.