छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आग उगलने वाले रावण की पहली झलक, बिन बादल बारिश का भी दिखेगा नजारा - RAVANA DAHAN ON DUSSEHRA

धमतरी नगर निगम इस बार रावण दहन की खास तैयारियां कर रहा है. जिसके तहत भव्य कार्यक्रम होना है.

Ravana Dahan On Dussehra
रावण उगलेगा आग, होगी बिन बादल बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 3:50 PM IST

धमतरी : नगर निगम अब रावण के पुतले को खास तौर पर बनाने में ज्यादा दिलचस्पी रखता हैं. क्योकि 2 साल पहले रावण ने ही नगर निगम की पूरे देश भर में फजीहत करवाई थी. पिछली बार रावण का धड़ तो जल गया था लेकिन 10 सिर जलने से बच गया और घूरने लगा था. इस लापरवाही के बाद नगर निगम दोबारा इसे दोहराना नहीं चाहती है. इसलिए रावण दहन के लिए पुतला खास तौर पर बनाया जा रहा है.

रावण आग उगलेगा :बताया जा रहा है कि इस बार जिले से बाहर रावण का सिर बनकर आएगा. इस बार के दशहरे को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. 40 फिट के रावण के पुतले का दहन होगा. रावण दहन के लिए नाभि चक्र पर प्रहार होगा और रावण आग उगलेगा.

रावण उगलेगा आग, होगी बिन बादल बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

दशहरा की तैयारियां शुरु:धमतरी के दशहरा मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. रावण की पहली झलक सामने आई है. सिर के सभी हिस्से जिले से बाहर तैयार किए जा रहे हैं. तलवार और ढाल भी बाहर तैयार हो रहा है.वहीं धड़ और पैर का हिस्सा धमतरी सोरिद में तैयार हो रहा है. इस बार के दशहरा पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. प्रभारी आयुक्त पी सी सार्वा ने मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

रावण बनाने का काम शुरु : पीसी सार्वा ने बताया कि बुराई पर अच्छाई का जीत विजयादशमी के पर्व को लेकर व्यापक स्तर पर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं. क्योंकि इस बार 40 फीट का रावण दहन किया जाना है. इसको लेकर भी दो दिन पूर्व से इसके बैक स्ट्रक्चर को बनाने का काम शुरु कर दिया गया है, रावण के कद के मुताबिक लोहे के बेस को ऊंचा किया जा रहा है. रावण का पुतला बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा, प्रयास किया जा रहा है दिन शनिवार को दशहरे के दिन दोपहर तक रावण के पुतले को खड़ा कर दिया जाए.

आग उगलने वाले रावण की पहली झलक (ETV Bharat Chhattisgarh)

रामलीला का मंचन इस बार कोलियारी गांव की रामलीला मंडली के कलाकार करेंगे. दशहरा मैदान में लोगों के भीड़ को देखते हुए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है. दशहरा पर्व को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे. पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था तथा चलित शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा अस्थाई दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए मार्किंग भी कराई जाएगी- पीसी सार्वा, प्रभारी आयुक्त, नगर निगम धमतरी

सबसे बड़े पुतले का होगा दहन : दशहरा मैदान में रावण का पुतला शहर का सबसे बड़ा रावण होगा.अलग-अलग तरह के भव्य आतिशबाजी भी होंगे. आतिशबाजी को लेकर आसमान में भी अलग नजारा लोगों को देखने मिलेगा. रामलीला मंचन के दौरान बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी जो शहर के रावण दहन में पहली बार होगी.

आतिशबाजी बनाएगी दशहरा पर्व को खास : दशहरा के दौरान 12 प्रकार की आतिशबाजी होगी. जिसमें पांच सितारा चक्कर, बिन बादल बरसात, नौरंग चक्कर सूरजमुखी, गुब्बारा साउंड, गोल्डन सेहरा, झाड़ू झरना, झूला चक्र, कैलाश मण्डल, नूरानी सेहरा, चंदन हार, नीली बरसात इसके आलावा आसमानी गोला, अनार शामिल रहेंगे.

कोंडागांव में नवरात्र पर्व की धूम, दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटा बंगाली समुदाय

500 साल पहले शुरू हुई दुर्गा पूजा की यह परंपरा, चंद्रधुर्य राजघराना आज भी कर रहा फॉलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details