कोरिया : जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गेज नदी पुलिया के पास आज सुबह नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों से सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव को झोले में बांधकर नदी में फेंका : जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग मछली पकड़ने गेज नदी पुलिया के पास गए थे, जिन्होंने झोले में एक नवजात शिशु का शव देखा. इसकी जानकारी मिते ही पुलिस मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां मेडिकल टीम ने नवजात शिशु को मृत घोषित किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कोरिया भेजा गया. पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु के शव को झोले में बांधकर नदी में फेंका गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई : पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को नदी में फेंकने के पीछे कौन जिम्मेदार है. इस घटना के बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं. स्थानीय निवासियों ने इसे अमानवीय घटना करार दिया और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी : विपिन लकड़ा, प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना
पुलिस ने लोगों से मांगी मदद : पुलिस ने अपील किया है कि जो भी इस घटना से संबंधित कोई जानकारी रखता हो, वह सिटी कोतवाली में संपर्क करे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.