दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. भीमा मंडावी की बेटी का नाम दीपा मंडावी है. जिसने देहरादून में पीजी में 26 जनवरी को आत्महत्या कर ली. परिजनों को जैसे ही ये खबर मिली. पूरा परिवार देर रात ही देहरादून के लिए रवाना हो गया. परिजन मृतका का शव लेने दोपहर देहरादून के डालनवाला थाना पहुंचे. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या: मृतका दीपा मंडावी राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टिट्यूट ऑफ देहरादून में फिजियोथैरेपी के नर्सिंग कोर्स में तीसरे साल की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी. देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी लेकिन सप्ताहभर पहले ही वह PG में शिफ्ट हुई थी.
दीपा मंडावी की मां और महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी ने फोन पर संवादादाता को बताया "घटना देहरादून में हुई. जैसे ही घटना की खबर मिली, हम लोग देहरादून के लिए तत्काल रवाना हुए. वहां जाने के बाद ही कुछ बता पाउंगी. "
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी की मौत पर दुख जताया है. साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा. "पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ओजस्वी जी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!"
दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी जी एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी जी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 26, 2025
ओजस्वी जी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति…
भीमा मंडावी की नक्सलियों ने की थी हत्या: दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. हत्या उस समय हुई जब पूर्व विधायक भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार कर रहे थे. उस दौरान नक्सलियों ने कुआंकोंडा में 5 जवानों सहित विधायक की हत्या कर दी.
भीमा मंडावी की बड़ी बेटी भी कर चुकी है आत्महत्या: भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं. जिनके कुल 5 बच्चे हैं. भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उनके 4 बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और 3 बेटियां है. भीमा के रहते हुए 2013 में उनकी सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में सुसाइड किया था. वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने भी आत्महत्या कर ली है. दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है. वहीं भीमा की दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है.