धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा अनोखा शख्स रहता है, जिसने ना ज्यादा पढ़ाई की है. ना ही गांव से बाहर निकलकर ज्यादा यात्राएं की. लेकिन फिर भी उसे ना सिर्फ पढ़ाई के सारे कोर्स के नाम याद है बल्कि धमतरी के चारों दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर लगभग 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले हर छोटे बड़े गांव और शहर के नाम याद है.
धमतरी में गोलू की हर तरफ चर्चा: धमतरी के इस अनोखे शख्स का नाम गोलू सोनकर है. वह महात्मा गांधी वार्ड में रहता है. इसकी उम्र 40 साल है. उसकी 3 बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है. गोलू ने बताया कि उसका असली नाम लव सोनकर है. बाजार में मां के साथ दुकान पर बैठता है. जिससे मां की भी मदद हो जाती है, कुछ रुपयों की भी कमाई हो जाती है.
पहली तक की पढ़ाई की लेकिन सब कुछ पता: गोलू की याददाशत और जानकारी की चर्चा पूरे धमतरी में है. जो भी उसके साथ बात करता है. उसकी अनोखी जानकारी और याददाश्त को देखकर हैरान रह जाता है. ETV भारत ने भी इतवारी बाजार के पास गोलू से बात की. गोलू ने बताया कि वह सिर्फ पहली क्लास तक ही पढ़ा है. इस दौरान उसने एक सांस में धमतरी जिले के हर गांव और शहरों का नाम बोल दिया.
धमतरी के आसपास पड़ने वाले गांव और शहर के नाम याद: धमतरी जिले की लोकेशन से बस्तर, रायपुर की तरफ, ओडिशा और दुर्ग की तरफ 300 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले हर गांव और शहर का नाम गोलू को मुंहजुबानी याद है. जबकि वह कभी उन रास्तों में गया ही नहीं.
खुद पहली तक पढ़ा लेकिन सारे कोर्स के नाम पता: सिर्फ पहली तक पढ़ने वाले गोलू को ना सिर्फ गांव और शहरों के नाम याद है बल्कि स्नातक तक के दर्जनों कोर्स के नाम भी उसे पता है. ETV भारत से बात करते हुए उसने उच्च शिक्षा के कई कोर्स झट से बोलकर सुना दिए. ये पूछने पर की उसे ये सब कैसे याद रहता है तो गोलू का कहना है कि बस उसे याद हो जाता है.