बलरामपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साल भी वर्चुअल रूप से जुड़े. सीएम साय ने इस दौरान अटल परिसर का भूमिपूजन वर्चुअली किया. इस कार्यक्रम में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, अधिकारी कर्मचारी सहित आम नागरिक भी शामिल हुए.
अटल परिसर का हुआ भूमिपूजन : बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसीलिए हमारे बलरामपुर जिले के नगर पालिका बलरामपुर में आज हम सभी लोग यहां उपस्थित हुए हैं.
बलरामपुर नगर पालिका के चांदो चौक पर 30 लाख रुपए की लागत से अटल परिसर का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन आज किया गया है. हमारे छत्तीसगढ़ का निर्माण करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती पर हम सुशासन दिवस मना रहे हैं : उदेश्वरी पैकरा, विधायक, सामरी
स्वच्छता दीदी का किया सम्मान : बलरामपुर में सुशासन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में काम करने वाली स्वच्छता दीदीयां और स्वच्छता कमांडो को सामरी विधायक ने सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया.