पटना:रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बार मसौढ़ी में दो जगहों पर रामनवमी को लेकर भव्य जुलूस और झांकी निकाले जाएंगे. वहीं पुनपुन में भी श्री राम सेवा दल की ओर से और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रामनवमी को भव्य शोभायात्रा जुलूस और झांकी का भी आयोजन किया जाना है.
मसौढ़ी में लगाए जाएंगे 4000 महावीर झंडा: इस बीच रामनवमी में इस बार 4000 महावीर झंडा लगाने की तैयारी चल रही है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद के मसौढ़ी अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने बताया कि पूरे मसौढ़ी शहर को रामनवमी के मौके पर महावीर झंडा से पाट देंगे.
"हर तरफ जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजता हुआ दिखाई देगा. रामनवमी में पूरा शहर राममय दिखेगा. हर तरफ हर गली नुक्कड़ चौक चौराहे पर महावीर झंडा लगाने की हम सबों की तैयारी चल रही है. सभी श्री राम सेवा दल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महावीर झंडा बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं."-अभिमन्यु पटेल,मसौढ़ी अध्यक्ष,विश्व हिंदू परिषद
आज से ही नजर आएंगे महावीरी झंडे: दो दिन बाद रामनवमी है, ऐसे में सुबह से शाम सब लोग झंडा बना रहे हैं और आज के बाद से चौक चौराहे गली नुक्कड़, स्टेशन रोड, थाना रोड, कर्पूरी चौक, अनुमंडल चौराहा रोड, कैलूचक मोड सभी जगह पर महावीर झंडा नजर आएंगे. राम भक्तों का दावा है कि कोई ऐसी जगह नहीं बचेगी, जहां पर महावीरी झंडा नहीं लगेगा.