ETV Bharat / state

हेडमास्टर समेत तीन शिक्षक निलंबित, छात्रा को 'बैड टच' करने वाला BPSC टीचर भी सस्पेंड - TEACHERS SUSPENDED IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में एचएम समेत तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी टीचर भी शामिल हैं.

teachers suspended in Samastipur
समस्तीपुर में हेडमास्टर समेत तीन शिक्षक सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 12:09 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 1:43 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों पर गाज गिरी है. एचएम और एक शिक्षक को ऑनलाइन अटेंडेंस ऐप में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया है, जबकि एक शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में सस्पेंड किया गया है. उस पर नाबालिग छात्रा के साथ 'बैड टच' का आरोप लगा था.

अटेंडेंस में जुगाड़ करने वाले टीचर सस्पेंड: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबीर शेरपुर की विद्यालय अध्यापिका सुहानी की अनुपस्थित मामले में ई-शिक्षा कोष ऐप से प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने जांच के लिए संचालन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) सुमित कुमार सौरभ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यापतिनगर को प्राधिकृत किया गया था.

teachers suspended in Samastipur
समस्तीपुर में शिक्षा विभाग का एक्शन (ETV Bharat)

एचएम समेत दो शिक्षकों पर गिरी गाज: जिसमें दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. प्रभारी एचएम को स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, अनुचित तरीके से विद्यालय की शिक्षिका को लाभ पहुंचाने और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना मामले पर यह कार्रवाई हुई है. इस बाबत शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

छेड़खानी का आरोपी शिक्षक निलंबित: वहीं, मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के अध्यापक को छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने अमर्यादित आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है. गुरुवार को घटना सामने आने के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. लोगों के आक्रोश के कारण आरोपी शिक्षक भागने लगा. हालांकि ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने कहा कि आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BPSC शिक्षक ने 9वीं की छात्रा के साथ किया 'बैड टच', शिकायत पर ग्रामीणों ने स्कूल घेरा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों पर गाज गिरी है. एचएम और एक शिक्षक को ऑनलाइन अटेंडेंस ऐप में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया गया है, जबकि एक शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में सस्पेंड किया गया है. उस पर नाबालिग छात्रा के साथ 'बैड टच' का आरोप लगा था.

अटेंडेंस में जुगाड़ करने वाले टीचर सस्पेंड: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबीर शेरपुर की विद्यालय अध्यापिका सुहानी की अनुपस्थित मामले में ई-शिक्षा कोष ऐप से प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने जांच के लिए संचालन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) सुमित कुमार सौरभ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यापतिनगर को प्राधिकृत किया गया था.

teachers suspended in Samastipur
समस्तीपुर में शिक्षा विभाग का एक्शन (ETV Bharat)

एचएम समेत दो शिक्षकों पर गिरी गाज: जिसमें दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. प्रभारी एचएम को स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, अनुचित तरीके से विद्यालय की शिक्षिका को लाभ पहुंचाने और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना मामले पर यह कार्रवाई हुई है. इस बाबत शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

छेड़खानी का आरोपी शिक्षक निलंबित: वहीं, मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के अध्यापक को छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने अमर्यादित आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है. गुरुवार को घटना सामने आने के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. लोगों के आक्रोश के कारण आरोपी शिक्षक भागने लगा. हालांकि ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने कहा कि आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BPSC शिक्षक ने 9वीं की छात्रा के साथ किया 'बैड टच', शिकायत पर ग्रामीणों ने स्कूल घेरा

Last Updated : Feb 2, 2025, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.