राजस्थान

rajasthan

आयुष्मान योजना में 25 लाख से ज्यादा का इलाज देने की तैयारी, चिकित्सा मंत्री ने बताया प्लान - Ayushman Bharat Yojana

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:15 PM IST

भजनलाल सरकार अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए का इलाज देने की तैयारी कर रही है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस संबंध में पूरा प्लान शेयर किया है.

treatment worth RS 25 lakhs under Ayushman Yojana
आयुष्मान योजना के अंतर्गत 25 लाख का इलाज (ETV Bharat Jaipur)

आयुष्मान योजना के जरिए 25 लाख से ज्यादा का इलाज देने की तैयारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.चिरंजीवी योजना को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब भजनलाल सरकार आयुष्मान योजना में 25 लाख से ज्यादा का इलाज देने की तैयारी कर रही है. मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है. हम इसे नई टर्म देने वाले है. अभी हमारी बैठक प्राइवेट हॉस्पिटल और इंश्योरेंस कंपनी के साथ हो रही है.

खींवसर ने बताया कि उन सब चर्चाओं के बाद नए सिरे से इस योजना को फाइनल लागू करेंगे जिसमें पिछली सरकार जो 25 लाख के इंश्योरेंस की बात करती थी, अब जो हम इस योजना को नए सिरे से शुरू करेंगे. वह योजना जो 25 लाख से कहीं ज्यादा होगा 'राइट टू हेल्थ' को हम ट्रांसपेरेंट बनाना चाहते हैं. यह ऐसी चीज है जो हमको ऑनलाइन एक्सेसिबिलिटी मिलती है. इसमें अभी हमें होमवर्क करना है. फाइनेंस डिपार्टमेंट इसको अंतिम रूप देगा.

पढ़ें:प्रदेश में एक ही हेल्थ कार्ड चलेगा, आयुष्मान भारत के प्रावधानों में करेंगे शिथिलता के प्रयास : मंत्री खींवसर

मौसमी बीमारी को लेकर चर्चा: इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मौसमी बीमारियों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जुलाई माह में मानसून आने की संभावना है. इसे देखते हुए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों से बचाव, अतिवृष्टि की स्थिति में जलभराव, चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक मरम्मत कार्यों सहित आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर की जाएं

पढ़ें:सीएम भजन लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे, उन्हें और अच्छे से करेंगे लागू

उन्होंने कहा कि तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आरएमआरएस में उपलब्ध राशि का युक्तिसंगत उपयोग किया जाए. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि संयुक्त निदेशक जोन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाकर तैयारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें. बारिश शुरू होने से पहले सभी चिकित्सा संस्थानों में दवा, जांच, उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्षों का सुचारू संचालन हो. रेपिड रेस्पॉन्स टीमें अलर्ट रहें. जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल रखा जाए.

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details