रामगढ़ः कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार होते झारखंड की सीमा में 2 फरवरी को प्रवेश करेगी. संभावित तौर पर पाकुड़, दुमका, गोड्डा, धनबाद और हजारीबाग होते हुए 4 या 5 फरवरी को रामगढ़ पहुंच सकती है. हालांकि अभी केवल संभावित तिथि कांग्रेस पार्टी की ओर से बताई जा रही है.
रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी संयोजक समिति बनाई गयी है जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है. रामगढ़ जिला स्तर के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कर रहे हैं, शहर में बैनर पोस्टर और झंडों से पाटा जा रहा है. कांग्रेस नेता शांतनु मिश्रा ने कहा कि देश में बढ़ रही नफरत की राजनीति और अराजकता के खिलाफ और आम जनता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी आठ दिनों तक झारखंड में यात्रा करेंगे.
कांग्रेस नेता शांतनु मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ जिले में राहुल गांधी न्याय यात्रा 4 फरवरी को रामगढ़ जिला में प्रवेश करने की संभावना है. इसके बाद 5 फरवरी की सुबह रामगढ़ शहर से ये यात्रा गुजरने की संभावना है. कांग्रेस नेता ने रामगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा जो महिलाओं के शोषण के खिलाफ, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, दबे कुचले और वंचित समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हो रही है. रामगढ़ शहर में हो रही इस यात्रा में अपनी उपस्थिति से देश में हो रही अत्याचार और तानाशाही सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के मुहिम को समर्थन दें.