कोडरमा:HMPV के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. वायरस से निपटने के साथ-साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है और सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. हालांकि जिले में अभी तक एक भी संक्रमण के मामले नहीं आए हैं, लेकिन इस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है.
राज्य सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास ठंड से बचने के लिए जरूरी दवाएं भी मौजूद हैं. सदर अस्पताल में अलग वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. वायरस को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. स्थिति पैनिक होने पर इसे निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.
गौरतलब है कि देश में एचएमपीवी के मामले लगातार बढ़ते रहे हैं. ऐसे में इस संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है. इस वायरस को लेकर राज्य सरकार ने भी सभी जिलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी हैं कि ठंड से बचा जाए और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें.