दुमकाःस्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से गोपीकांदर प्रखंड की एक पहाड़िया गर्भवती महिला की मौत हो गई है. मृतका की पहचान प्रखंड क्षेत्र के कुंडापहाड़ी गांव निवासी प्रिसिंका महारानी के रूप में की गई है.
अस्पताल-अस्पताल घूमती रही, पर नहीं हुआ इलाज
जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन पहले उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां इलाज नहीं हो सका. फिर परिजन महिला को लेकर गोपीकांदर सीएचसी पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं थे. इस कारण महिला को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन किसी तरह जब फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां से भी चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
दुर्गापुर स्वास्थ्य केन्द्र में भी नहीं हुआ इलाज
जानकारी के अनुसार गोपीकांदर प्रखंड के कुंडापहाड़ी गांव के पहाड़िया टोला निवसी प्रिसिंका महारानी आठ माह की गर्भवती थी. दो दिन पूर्व शनिवार शाम को उसे दर्द का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को जानकारी दी. वह मायके में थी. प्रिसिंका के पिता मंगला देहरी ने उसे नजदीक के दुर्गापुर गांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, लेकिन उसे इलाज नहीं मिल पाया.
गोपीकांदर सीएचसी में डॉक्टर थे नदारद
इसके बाद रविवार को महिला को गोपीकांदर सीएचसी ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं बेटी की हालत खराब होता देखकर पिता ने किसी तरह रुपये का बंदोबस्त कर ऑटो मंगवाया और बेटी को गोपीकांदर सीएचसी लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल में मात्र दो एएनएम ही मौजूद थीं. इस कारण बगैर किसी इलाज के महिला को रेफर कर दिया गया.
पीजेएमसीएच में भी नहीं हुआ इलाज