जयपुर.प्री मानसून के सक्रिय होने के साथ ही गुरुवार को राहत की बौछारों ने मरु भूमि पर गर्मी से राहत दिलाई. इस दौरान श्री गंगानगर, चित्तौड़गढ़, सीकर, करौली, अंता-बारां सहित कई जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश देखने को मिली. प्रदेश में हुई इस बारिश के बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के नौ शहरों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. पिलानी में सबसे ज्यादा 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
गुरुवार देर रात तक प्रदेश में हुई बरसात को लेकर मौसम विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 MM दर्ज की गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 42 MM बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को जहां को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश और भारी बारिश होने की भी संभावना है. वहीं शनिवार 22 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश जारी रहने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. 25 और 26 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें: धौलपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में जलभराव ने खोली नगर परिषद के दावों की पोल - Raining in Dholpur
इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट :मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं , चूरू और सीकर के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन सभी जिलों में मेघगर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली ,आंधी और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में 23 से 24 जून तक बारिश होगी.
26 से 28 जून के बीच मानसून की एंट्री संभव : मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार 26 से 28 जून के बीच उदयपुर और कोटा के रास्ते राजस्थान में मानसून की एंट्री हो जाएगी. विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इससे पहले राज्य में प्री मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी. बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून के सक्रिय होते ही राजस्थान में इसका असर देखा जा रहा है. प्री मानसून के एक्टिव होने के साथ ही ज्यादातर जिलों में बरसात हुई है. मौसम विभाग ने अगले पखवाड़े में प्री मानसून और मानसून की सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इससे पहले राजस्थान में 73% कम बारिश हुई. है प्रदेश में 1 जून से लेकर 20 जून तक 25.01 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन यह है 6.8 मिलीमीटर ही हुई है. ऐसे में अगले हफ्ते पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य बारिश का अनुमान है. इस दौरान हीट वेव का असर कम होगा और तापमान में भी दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी.