जयपुर : पाली जिले के सोजत सिटी में एक आरोपी से जब्त करीब 1.66 किलो सोने को वृत्ताधिकारी अनिल सारण ने थाने के मालखाने में जमा करवाने के बजाए अपने पास रख लिया. सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. उन्होंने पांच दिन यह सोना अपने पास रखा. मामले की भनक उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो जांच बिठाई गई. जांच में सच सामने आने पर पाली एसपी चूनाराम जाट ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की. इसके बाद डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने एक्शन लेते हुए वृत्ताधिकारी अनिल सारण को सस्पेंड कर दिया है. जांच की भनक लगने पर डीएसपी सारण ने मंगलवार को सोना सोजत थाने के सुपुर्द किया और इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज करवाया.
पाली एसपी चूनाराम जाट का कहना है कि इस मामले में दो कांस्टेबल को भी निलंबित किया है. जांच जोधपुर ग्रामीण एएसपी को सौंपी गई है. वहीं, डीजीपी उत्कल रंजन साहू का कहना है कि सोजत सिटी वृत्ताधिकारी अनिल सारण के खिलाफ गंभीर आरोपों की एक विभागीय जांच प्रस्तावित है. ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय पुलिस मुख्यालय, जयपुर किया गया है.
पढ़ें. IPS अधिकारी का डिमोशन, पंकज चौधरी की घटाई गई वेतन श्रृंखला
चेन्नई से सोना बेचने लाया था मनीष : अब तक की जांच में सामने आया है कि नागौर के डेगाना का रहने वाला मनीष शर्मा चेन्नई में अपने रिश्तेदार की दुकान पर काम करता है. वहां से वह करीब 1.66 किलो सोना बेचने के लिए 9 फरवरी को सोजत आया. वह 10 फरवरी को अपने एक दोस्त कैलाश चौहान के पास पहुंचा और सोना बेचने की बात कही. इसके बाद सोजत वृत्ताधिकारी अनिल सारण को भनक लगी तो उन्होंने 12 फरवरी को मनीष को पकड़ लिया. सोना खुद के पास रखने के बाद मनीष को छोड़ दिया.
पांच दिन रखा सोना, फिर जमा करवाया : वृत्ताधिकारी अनिल सारण ने 12 फरवरी को मनीष शर्मा को पकड़ा और सोना अपने पास रख लिया. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को नहीं दी. इस संबंध में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाया और न ही सोना पुलिस थाने के मालखाने में जमा करवाया. इस बीच उच्चाधिकारियों को भनक लगी तो गोपनीय जांच शुरू की गई.
जांच की भनक लगी तो जमा करवाया सोना : सोजत सिटी वृत्ताधिकारी अनिल सारण को इस पूरे मामले की जांच शुरू होने की भनक लगने पर उसने मंगलवार को सोना मालखाने में जमा करवाया. थाने में मुकदमा दर्ज करवाया और आरोपी को फरार बता दिया. मंगलवार देर रात को ही डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने अनिल सारण के निलंबन आदेश जारी किए हैं, जबकि पाली एसपी ने इस मामले में शामिल दो कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया है. अब इस मामले की जांच जोधपुर ग्रामीण एसपी को सौंपी गई है.