जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बुधवार को मौसम विभाग में प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें भरतपुर , अलवर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. जबकि चूरू , बीकानेर , हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और यहां मेघ गर्जन के साथ बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात हो सकती है.
बुधवार और गुरुवार को होगी बारिश : मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर बाद एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलेगी. इस बीच जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार 20 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 21 फरवरी से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी : मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही जालोर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर और करौली में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल 13 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बाहर है.
डीडवाना में भी बदला मौसम का मिजाज : राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ. मौसम में आए अचानक परिवर्तन के कारण बुधवार को डीडवाना में भी रिमझिम बारिश हुई. वहीं, कई गांवों में मटर के आकार के ओले गिरने की भी सूचना है, जिससे बुवाई की फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के साथ बरसात का क्रम आधा घंटे तक जारी रहा. बरसात के कारण क्षेत्र के नेहरू पार्क चौराहा, बस स्टैंड, एक्सिस बैंक, गोपाल गौशाला सहित अनेक स्थानों में पानी का भराव हो गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं तापमान में कमी आई है और क्षेत्र में एक बार फिर ठंडक बढ़ गई है.