ETV Bharat / state

'इनकी आपसी नूरा कुश्ती चल रही, सरकार में सामंजस्य नहीं तो जनता के लिए क्या घोषणा करेंगे?' : डोटासरा - RAJASTHAN BUDGET 2025

विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 10:54 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 11:25 AM IST

जयपुर : राजस्थान की विधानसभा में आज भजनलाल सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सदन में बजट पेश करेंगी. हालांकि, प्रदेश के लोगों को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि जब सरकार में आपस में सामंजस्य ही नहीं है तो बजट में प्रदेश की जनता की भलाई के लिए क्या घोषणाएं कर पाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिपक्ष चाहता है कि बजट को प्रदेश की जनता सुने, लेकिन यह सत्ता पक्ष के रुख और विधानसभा अध्यक्ष की व्यवस्था पर निर्भर करेगा.

इस बीच, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई, जिसमें विधानसभा में आगामी दिनों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर रणनीति तय की गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिपक्ष के विधायकों को मजबूती से जनता की आवाज सदन में उठाने की बात कही है.

पढे़ं.राजस्थान बजट 2025: जैसलमेर के पीले पत्थर व्यवसाय को जीवनदान की आस

सत्ता पक्ष के रुख पर निर्भर करेगा सदन कैसे चलेगा : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रतिपक्ष चाहता है कि सरकार जो बजट पेश करे, वह हम सुने और जनता सुने, लेकिन यह सब निर्भर करता है सत्ता पक्ष के रुख और स्पीकर की व्यवस्था पर. अगर फोन टैपिंग मामले में सरकार की तरफ से जवाब नहीं आया और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कोई फैसला नहीं आया तो हमारा गतिरोध है. हमने विश्वास दिलाया है कि अगर सत्ता पक्ष का सकारात्मक रुख आता है तो हम भी गतिरोध नहीं चाहते हैं.

किरोड़ी के आरोपों का सच सामने आना चाहिए : डोटासरा ने कहा कि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका फोन टैप करवा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बनास नदी में हर दिन 7 करोड़ रुपए की बजरी चोरी हो रही है. यह सारे मुद्दे हैं जिन पर सरकार को जवाब देना चाहिए. वह सदन के बाहर कुछ भी बोलें, लेकिन सदन चल रहा है तो सदन के अंदर जवाब आना चाहिए. उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में हमने तय किया है कि प्रतिपक्ष के विधायक जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएं.

पढे़ं. राजस्थान बजट से उम्मीद: भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनें, खनिज नीति की घोषणा हो

जनवरी में ही रोक दिया सिंचाई का पानी : उन्होंने कहा कि घड़साना में किसानों का आंदोलन चल रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जनवरी में ही किसानों का सिंचाई का पानी रोक दिया गया है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को बंद करने के लिए अधिकारियों से जबरन प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं, जबकि भाजपा नेताओं के खुद के बेटे विदेश में पढ़ रहे हैं. हम सरकार को सबूतों के साथ आईना दिखाएंगे.

सरकार में चल रही खींचतान और नूरा कुश्ती : बजट से उम्मीद को लेकर उन्होंने कहा कि इनकी आपस की नूरा कुश्ती चल रही है. आपस में नाराजगी चल रही है. एक दूसरे के प्रति आपस में आक्रोश है. अगर नोटिस देने के बाद भी आज डॉ. किरोड़ी लाल नहीं आते हैं तो सरकार और भाजपा के अनुशासन पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि बजट पूर्व सभी लोगों से संवाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया है, जबकि वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट को अंतिम रूप दिया है. जब उनमें सामंजस्य ही नहीं है तो प्रदेश के लिए लोगों के लिए कोई नई सौगात मिले. इसकी उम्मीद कम है.

जयपुर : राजस्थान की विधानसभा में आज भजनलाल सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सदन में बजट पेश करेंगी. हालांकि, प्रदेश के लोगों को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि जब सरकार में आपस में सामंजस्य ही नहीं है तो बजट में प्रदेश की जनता की भलाई के लिए क्या घोषणाएं कर पाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिपक्ष चाहता है कि बजट को प्रदेश की जनता सुने, लेकिन यह सत्ता पक्ष के रुख और विधानसभा अध्यक्ष की व्यवस्था पर निर्भर करेगा.

इस बीच, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई, जिसमें विधानसभा में आगामी दिनों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर रणनीति तय की गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिपक्ष के विधायकों को मजबूती से जनता की आवाज सदन में उठाने की बात कही है.

पढे़ं.राजस्थान बजट 2025: जैसलमेर के पीले पत्थर व्यवसाय को जीवनदान की आस

सत्ता पक्ष के रुख पर निर्भर करेगा सदन कैसे चलेगा : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रतिपक्ष चाहता है कि सरकार जो बजट पेश करे, वह हम सुने और जनता सुने, लेकिन यह सब निर्भर करता है सत्ता पक्ष के रुख और स्पीकर की व्यवस्था पर. अगर फोन टैपिंग मामले में सरकार की तरफ से जवाब नहीं आया और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कोई फैसला नहीं आया तो हमारा गतिरोध है. हमने विश्वास दिलाया है कि अगर सत्ता पक्ष का सकारात्मक रुख आता है तो हम भी गतिरोध नहीं चाहते हैं.

किरोड़ी के आरोपों का सच सामने आना चाहिए : डोटासरा ने कहा कि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका फोन टैप करवा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बनास नदी में हर दिन 7 करोड़ रुपए की बजरी चोरी हो रही है. यह सारे मुद्दे हैं जिन पर सरकार को जवाब देना चाहिए. वह सदन के बाहर कुछ भी बोलें, लेकिन सदन चल रहा है तो सदन के अंदर जवाब आना चाहिए. उन्होंने कहा, विधायक दल की बैठक में हमने तय किया है कि प्रतिपक्ष के विधायक जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएं.

पढे़ं. राजस्थान बजट से उम्मीद: भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनें, खनिज नीति की घोषणा हो

जनवरी में ही रोक दिया सिंचाई का पानी : उन्होंने कहा कि घड़साना में किसानों का आंदोलन चल रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जनवरी में ही किसानों का सिंचाई का पानी रोक दिया गया है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को बंद करने के लिए अधिकारियों से जबरन प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं, जबकि भाजपा नेताओं के खुद के बेटे विदेश में पढ़ रहे हैं. हम सरकार को सबूतों के साथ आईना दिखाएंगे.

सरकार में चल रही खींचतान और नूरा कुश्ती : बजट से उम्मीद को लेकर उन्होंने कहा कि इनकी आपस की नूरा कुश्ती चल रही है. आपस में नाराजगी चल रही है. एक दूसरे के प्रति आपस में आक्रोश है. अगर नोटिस देने के बाद भी आज डॉ. किरोड़ी लाल नहीं आते हैं तो सरकार और भाजपा के अनुशासन पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि बजट पूर्व सभी लोगों से संवाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया है, जबकि वित्त मंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट को अंतिम रूप दिया है. जब उनमें सामंजस्य ही नहीं है तो प्रदेश के लिए लोगों के लिए कोई नई सौगात मिले. इसकी उम्मीद कम है.

Last Updated : Feb 19, 2025, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.