उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: अनाज वाले बाबा ने सिर पर उगाई फसल, 5 साल से लेटकर नहीं सोए - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज महाकुंभ में अनाज वाले बाबा अपने सिर पर फसल उगा कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है.

ETV Bharat
अनाज वाले बाबा अमरजीत (pic credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 5:47 PM IST

प्रयागराज:महाकुंभ के आयोजन से पहले ही मेला क्षेत्र में बाबाओं के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों सोनभद्र से अमरजीत उर्फ अनाज वाले बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि अनाज वाले बाबा पिछले 5 सालों से अपने सिर पर कई तरह के अनाज उगा रहे हैं. इसी वजह से इनका नाम अनाज वाले बाबा रखा गया है.

पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही देश में शांति बनी रहे, इसके लिए बाबा ने अपने सिर पर ही खेती कर डाली. अनाज वाले बाबा ने बताया कि वह हठ योगी है. हठयोगी बनना आसान नहीं है. विश्व शांति, विश्व कल्याण के साथ ही जिस तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है, उससे आहत होकर उन्होंने यह संकल्प लिया. बाबा बताते है जहां कहीं भी वह जाते हैं हरियाली का संदेश देते हैं. इन्होंने अपने सिर पर चना, गेहूं, बाजरा फसलों को लगाया है.

अनाज वाले बाबा अमरजीत ने दी जानकारी (video credit- ETV Bharat)

सिर पर फसल उगाने वाले बाबा का कहना है कि वह मटर, धान ,गेहूं भी उगा चुके हैं. समय-समय पर वह सिर पर पानी डाल कर फसल को मजबूती देते हैं. जो भी श्रद्धालु उनके पास आता है वह चावल देकर उनको आशीर्वाद देते हैं. मेला क्षेत्र में आ रहे श्रद्धालु भी अनाज वाले बाबा को देख कर हैरान है कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति अपने सिर पर फसल उगा सकता है.

इसे भी पढ़ें -प्रयागराज महाकुंभ; नागा संन्यासी के साथ साधना करती है पेट डॉग 'सोमा', लगाती है तिलक - MAHAKUMBH 2025

अनाज वाले बाबा का कहना है कि वह बैठे-बैठे ही सो जाते हैं. वह पिछले 5 सालों से वह लेट कर नहीं सोए हैं. अगर लेट जाएंगे तो उनकी फसल खराब हो जाएगी. बहरहाल, बाबा किला घाट के पास एकांत में कल्पवास कर रहे हैं. मेला खत्म होने के बाद वह सोनभद्र वापस लौट जाएंगे.

आपको बता दें कि इस बार कुंभ 2000 महाकुंभ 2025 को लेकर शासन प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी की है. लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं की यहां आने की उम्मीद है. इसको लेकर शहर हो या कुंभ मेला क्षेत्र तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिससे देश और दुनिया में महाकुंभ का नाम फैल सके.

यह भी पढ़ें -प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जटाधारी संत; 7 फीट लंबी रखते हैं जटा, 30 साल से नहीं कटवाया - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details