ETV Bharat / state

चंदौली में पुलिस चौकी के पास ज्वैलरी की दुकान में सेंध, चोरों ने पार किया लाखों का माल - THEFT NEAR POLICE STATION

सदर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच. पुलिस बोली जल्द गिरफ्तार होंगे चोर.

चंदौली में पुलिस चौकी के पास दुकान में चोरी.
चंदौली में पुलिस चौकी के पास दुकान में चोरी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

चंदौली : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप स्थित सर्राफ की दुकान से चोरों ने मंगलवार रात सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया. दुकानदार राजेश कुमार बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सेंध देखकर उनके होश उड़ गए. राजेश ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर भी पहुंचे. हालांकि प्राथमिक जांच में चोरों के बाबत कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

बताया गया कि पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार के आभूषणों की दुकान है. राजेश मंगलवार रात दुकान बंद करके बाजार स्थित अपने घर चले गए थे. इसी बीच चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे आभूषण व नगदी पार कर ले गए. राजेश बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा और पीछे सेंध लगी देख भौचक रह गए. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.



राजेश कुमार ने बताया कि दुकान से चांदी के जेवर 9 किलो 250 ग्राम, 190 ग्राम सोने के जेवर और नगदी 35 हजार रुपये चोरी हुए हैं. घटना के बाबत लिखित तहरीर दे दी गई है. वहीं सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौका मुआयना किया. जानकारी होने पर सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने तहकीकात शुरू की. सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

चंदौली : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप स्थित सर्राफ की दुकान से चोरों ने मंगलवार रात सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया. दुकानदार राजेश कुमार बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सेंध देखकर उनके होश उड़ गए. राजेश ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर भी पहुंचे. हालांकि प्राथमिक जांच में चोरों के बाबत कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

बताया गया कि पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार के आभूषणों की दुकान है. राजेश मंगलवार रात दुकान बंद करके बाजार स्थित अपने घर चले गए थे. इसी बीच चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे आभूषण व नगदी पार कर ले गए. राजेश बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा और पीछे सेंध लगी देख भौचक रह गए. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.



राजेश कुमार ने बताया कि दुकान से चांदी के जेवर 9 किलो 250 ग्राम, 190 ग्राम सोने के जेवर और नगदी 35 हजार रुपये चोरी हुए हैं. घटना के बाबत लिखित तहरीर दे दी गई है. वहीं सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौका मुआयना किया. जानकारी होने पर सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने तहकीकात शुरू की. सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : चंदौली में चोरी की दो बड़ी वारदातें, दहशत का माहौल - theft in two places in 24 hours

यह भी पढ़ें : चंदौली में चोरी की बाइक संग नक्सली गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद - चंदौली में नक्सली से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.