चंदौली : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप स्थित सर्राफ की दुकान से चोरों ने मंगलवार रात सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया. दुकानदार राजेश कुमार बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सेंध देखकर उनके होश उड़ गए. राजेश ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर भी पहुंचे. हालांकि प्राथमिक जांच में चोरों के बाबत कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बताया गया कि पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार के आभूषणों की दुकान है. राजेश मंगलवार रात दुकान बंद करके बाजार स्थित अपने घर चले गए थे. इसी बीच चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे आभूषण व नगदी पार कर ले गए. राजेश बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा और पीछे सेंध लगी देख भौचक रह गए. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
राजेश कुमार ने बताया कि दुकान से चांदी के जेवर 9 किलो 250 ग्राम, 190 ग्राम सोने के जेवर और नगदी 35 हजार रुपये चोरी हुए हैं. घटना के बाबत लिखित तहरीर दे दी गई है. वहीं सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौका मुआयना किया. जानकारी होने पर सदर सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने तहकीकात शुरू की. सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : चंदौली में चोरी की दो बड़ी वारदातें, दहशत का माहौल - theft in two places in 24 hours