उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; रोबोट बुझाएगा आग, मेला परिसर में बनेंगे 50 फायर स्टेशन और 20 पोस्ट - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025 : एडीजी फायर सर्विस पद्मजा चौहान ने उपकरण देखे और रिहर्सल कराया. फायर फ्री महाकुंभ कराने का संकल्प दोहराया.

आग बुझाने के उपकरणों का रिहर्सल करातीं एडीजी फायर सर्विस पद्मजा चौहान.
आग बुझाने के उपकरणों का रिहर्सल करातीं एडीजी फायर सर्विस पद्मजा चौहान. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 12:10 PM IST

प्रयागराज :संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. महाकुम्भ को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में फायर डिपार्टमेंट भी सुरक्षित और फायर फ्री कुंभ कराने की तैयारी में लगा है. महाकुंभ 2025 फायर फ्री हो इसके लिए फायर डिपार्टमेंट ने अत्याधुनिक उपकरणों का ट्रायल मेला क्षेत्र में सोमवार को एडीजी फायर पद्मजा चौहान की मौजूदगी में किया गया. एडीजी फायर का दावा है कि महाकुंभ मेले को जीरो फायर इंसिडेंट बनाने का प्रयास किया जाएगा और उसी के लिए मेला को जीरो फायर इंसिडेंट घोषित किया है.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए अग्निशमन विभाग की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

आग बुझाने के उपकरणों का रिहर्सल कर चेक किया गया :महाकुंभ मेले में आग लगने की घटनाएं न हों, इसके लिए तैयारी पहले से की जा रही है. फायर डिपार्टमेंट मेले में लगने वाले शिविर में बिजली के कनेक्शन की जांच की जा रही है. जिससे शॉट सर्किट से आग लगने की घटना न हो सके. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. मेला क्षेत्र को जीरो फायर इंसिडेंट घोषित करने के साथ ही आग लगने की हर प्रकार की घटना से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है.

जिसके लिए मेला क्षेत्र में एडब्ल्यूटी, फायर रोबोट, स्मोक एग्जास्टर, हैंड कंट्रोल ब्रांच, रिवाल्विंग ब्रांच डिवाइडिंग हेड, कलेक्टिंग हेड, बोल्ट कटर, इलेक्टिक गलप्स, ब्लैंकेट, बैटरी ऑपरेटेड हैड्रोलिक कटर, हरनेश, सर्चलाइट, सर्च लाइट विथ दी सयू, फायर रेटारडेन्ट स्प्रे, फायर हुक, ट्रॉली माउंटेड हाई प्रेशर पोर्टेबल एक्सटिंग्युसर का प्रदर्शन किया गया. एलीफेंट पार्किंग में फायर फाइटिंग रोबोट, एटीवी, फायर बुलेट, फोम टेंडर, एफक्यूआरवी, आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर का ग्रैंड रिहर्सल कर उपकरणों को चेक किया गया.

मेला क्षेत्र को जीरो फायर इंसिडेंट बनाने का रहेगा प्रयास :एडीजी फायर सर्विस पद्मजा चौहान सोमवार को प्रयागराज पहुंची. जहां उन्होंने अग्निशमन विभाग के आग बुझाने वाले उपकरणों को देखने के साथ ही उनका रिहर्सल करवाकर चेक भी किया. एडीजी फायर पद्मजा चौहान के अनुसार पहली बार महाकुंभ मेले में फायर फाइटिंग रोबोट्स और 80 फायर क्विक रिस्पांस व्हीकल लगाई जाएगी. ऊंचाई से आग बुझाने वाले उपकरण आर्टिकुलेटेड वॉटर टावर को भी मंगाया गया है और आग लगने पर जिन जगहों पर फायर कर्मी नहीं जा पाते हैं या ज्यादा जोखिम भरे स्थानों पर फायर फाइटिंग रोबोट के जरिए इस बार आग बुझाने का कार्य किया जाएगा. सोमवार को मेला क्षेत्र के परेड मैदान में सीएफओ व नोडल अधिकारी फायर महाकुंभ प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में फायर फाइटर्स ने उपकरणों का प्रदर्शन एडीजी फायर के सामने किया.

मेला परिसर में बनेंगे 50 फायर स्टेशन :सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में इस बार 50 फायर स्टेशनों बनाए जाएंगे. साथ ही 20 फायर पोस्ट भी बनाई जा रही हैं. महाकुंभ के दौरान 24 घंटे फायर फाइटर बाइक पर मेला क्षेत्र में निरीक्षण करेंगे. मेले में फायर डिपार्टमेंट ने जीरो फायर इंसीडेंट का नारा दिया है. सीएफओ महाकुंभ प्रमोद शर्मा के मुताबिक महाकुंभ के दौरान महाकुम्भ में 2200 से अधिक फायर फाइटर तैनात होंगे और सभी फायर कर्मी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आग से सुरक्षा के लिए वीडियो और कार्टून के जरिए सेफ्टी टिप्स दे रहा अग्निशमन विभाग

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; 98 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में भी होगा रोड शो, खरीदे जाएंगे 220 वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details