प्रयागराज:संगम की धरती पर शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को डाक से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिले इसके भारतीय डाक विभाग द्वारा महाकुंभ 2025 के मेले में आम जनमानस की सुविधा के लिए पांच डाकघर का शुभारंभ कर रहा है. यह डाकघर आम जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करेंगे और किसी के खाते का भी संचालन करेंगे. यह सुविधा प्रत्येक डाकघर में उपलब्ध होगी. यहां से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, आधार संशोधन जैसी सुविधा रहेगी.
क्षेत्रीय सीनियर पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर मेला क्षेत्र में 5 अस्थायी डाकघर खोले गए हैं, जो केन्द्रीय, परेड, अरैल, झुंमी व नागवासुकी में हैं. डाक विभाग के परंपरागत सेवाओं के साथ ऐप के माध्यम से एक कॉल पर मेला में आए श्रद्धालुओं को कैश उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही पार्सल पैकिंग व बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. मेला क्षेत्र में केन्द्रीय डाकघर में आधार केन्द्र का भी संचालन किया जाएगा.
इसके अलावा फिलेटिलिक गैलरी, सोवेनियर शॉप एवं स्कूल के बच्चों के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जो इस बार विशेष आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त महाकुंभ विषय पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा. महाकुंभ के दौरान 6 स्नान पर्व पर तथा अन्य प्रमुख तिथियों पर विशेष आवरण परमानेंट पिक्टोरियल कैंसिलेशन, पिक्टोरियल पोस्ट कार्ड जारी किए जाने की योजना है. इसके अतिरिक्त स्टांप डिजाइन व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमे लगभग डेढ़ से दो लाख स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे.