हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू के समर्थन में उतरी प्रतिभा सिंह, पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मापदंड तय करने की मांग - PRATIBHA SINGH SUPPORTED CM SUKHU

हिमाचल को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए अलग मापदंड तय करने की मांग पर प्रतिभा सिंह ने सीएम सुक्खू का किया समर्थन.

PRATIBHA SINGH SUPPORTED CM SUKHU
सीएम सुक्खू की मांगों का प्रतिभा सिंह ने किया समर्थन (Social Media)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 6:47 AM IST

शिमला: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी से मुलाकात कर अलग मापदंड तय करने की मांग रखी थी. जिसका अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी समर्थन किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश के विकास में सहयोग का आग्रह किया है. केंद्र को प्रदेश सरकार की मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए.

प्रतिभा सिंह ने नीति आयोग से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहाड़ी राज्यों को वित्तीय मदद प्रदान करने के अलग मापदंड निर्धारित करने की मांग को जायज बताया है. उन्होंने कहा, "हिमाचल की भूगौलिक परिस्थितियां ऐसी हैं, जहां किसी भी निर्माण कार्यो में अनुमान से ज्यादा लागत आती है. वहीं, पिछले साल की प्राकृतिक आपदा से हिमाचल की सड़कों, पुलों, भवनों आदी को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा हजारों करोड़ों रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति का भी नुकसान सहना पड़ा है. जिसकी भरपाई प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से की है."

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिन लोगों की आपदा में मौत हुई है और जिनके रिहायशी भवन व गोशालाएं ध्वस्त हुई हैं, उन्हें सरकार की तरफ से भरपूर आर्थिक मदद दी गई है. केंद्र सरकार को इसकी एवज में भी हिमाचल प्रदेश की विशेष आर्थिक मदद करनी चाहिए, क्योंकि पिछले साल की आपदा में प्रदेश सरकार को बहुत नुकसान हुआ है.

भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो बेवजह राजनीतिक द्वेष के कारण कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी. प्रदेश पर 75 हजार से अधिक का कर्ज और 15 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां कांग्रेस सरकार को भाजपा से विरासत में मिली है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने भाजपा नेताओं से फिजूल की बयानबाजी न करने और सरकार को अपना सहयोग देने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दूसरे दिन भी गूंजे हिमाचल के मुद्दे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम सुक्खू

ये भी पढ़ें: वायनाड चुनाव में हिमाचल की गूंज, प्रियंका वाड्रा की संपत्ति में छराबड़ा शिमला की 5.63 करोड़ की कोठी, हिमाचल नंबर के दो वाहन

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन डॉक्टरों के लिए सुख की ख़बर, अब मिलेगी पूरी सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details