हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"आपदा में प्रधानमंत्री ने हिमाचल को नहीं दी एक पैसे की मदद, मोदी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त" - Pratibha Singh attack on BJP - PRATIBHA SINGH ATTACK ON BJP

Pratibha Singh on BJP: नाहर में राहुल गांधी की चुनावी रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मोदी सरकार को भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा लोग मोदी का नाम लेकर थक चुके हैं. हिमाचल में आई आपदा में पीएम ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की.

प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 4:56 PM IST

प्रतिभा सिंह (Etv Bharat)

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चंबा मैदान में आयोजित राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

प्रतिभा सिंह ने बीजेपी व पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा पीएम मोदी का नाम रट-रट कर लोग थक गए हैं. अब जनता देश में परिवर्तन चाहती है. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा 2 दिन पहले नाहन में पीएम ने बड़ी-बड़ी बातें की थीं. इसके बाद मंडी में भी एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि जब हिमाचल में आपदा आई और बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ था तब आप कहां थे.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

लोग पीएम मोदी की तरफ मदद को लेकर नजरें टिकाए हुए थे, लेकिन वह मदद करने के लिए नहीं आए. यही नहीं मुख्यमंत्री और उन्होंने खुद जाकर पीएम मोदी से इस विषय में आर्थिक सहायता की मांग की लेकिन अफसोस है कि पीएम मोदी ने ऐसे वक्त में हिमाचल को एक पैसे की भी मदद नहीं दी.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को पूरे देश में रोजगार देने की बात कही थी. महंगाई व भ्रष्टाचार मिटाने की बात कही थी लेकिन आज इन सभी मुद्दों पर पीएम मोदी बात नहीं करते. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी भी जानते हैं कि उनकी खुद की सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त है.

इस तरीके का माहौल आज पूरे देश में बना है. प्रतिभा सिंह ने 1 जून को शिमला संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने भाजपा पर बोला करारा हमला, कहा: 1 जून को जनबल सिखाएगा धनबल को सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details