राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फोन टैपिंग मामले पर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास, किरोड़ी का मिजाज नहीं माफी, नेतृत्व से डर रहे बीजेपी के नेता - KHACHARIYAVAS ON KIRODI LAL MEENA

फोन टैपिंग मामले में किरोड़ी के गलती मानने के मामले पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उनका मिजाज माफी नहीं है.

Pratap Singh Khachariyawas
प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 7:23 PM IST

जयपुर:राजस्थान सरकार में काबीना मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर लगातार प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता हमलावर हो रहे हैं. इस मामले में ताजा बयान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह का सामने आया है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया है कि बीजेपी में वरिष्ठ नेता इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेतृत्व के निशाने पर हैं. किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस के मामले में उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गलती स्वीकार करना डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का मिजाज नहीं है, उन्हें ऐसा कहने के लिए पार्टी ने मजबूर किया है.

फोन टैपिंग मामले पर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)

प्रताप सिंह बोले कि किरोड़ी लाल मीणा जैसे सीनियर लीडर जो 70 साल की उम्र के पार हो चुके हैं, ऐसे बुजुर्ग और सीनियर लीडर को बीजेपी ने डरा धमकाकर गलती मानने पर मजबूर कर दिया. खाचरियावास ने कहा कि जो आदमी सत्ता में आने के लिए संघर्ष करता है. वह सरकार बनने के बाद उम्मीद भी रखता है. प्रताप सिंह ने बोला कि वे डॉक्टर किरोड़ी के संघर्ष का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी ने उनके संघर्ष का अपमान किया है. जिसे देखकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है.

पढ़ें:किरोड़ी के फोन टैपिंग के आरोप और नोटिस पर बोले राष्ट्रीय प्रवक्ता-पार्टी में अनुशासन जरूरी - BJP SPOKESPERSON ON PHONE TAPPING

बीजेपी के नेता डरे और सहमे:बीजेपी के तमाम बड़े नेता डरे और सहमे हुए हैं ,वे नेता ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं समझ नहीं सकता. प्रताप सिंह ने राजस्थानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि मोर सुंदरता पर मुग्ध होकर नाचने के बाद भी अपने पैरों की तरफ देखकर रोता है. कुछ ऐसा ही बीजेपी में हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नेतृत्व ने ही वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर ले लिया है. ऐसे में बाकी लोग क्या करेंगे?

पढ़ें:मंत्री किरोड़ी ने स्वीकारी गलती, कहा- अनुशासन तोड़ा तो नोटिस मिला, संगठन को जवाब दे दिया - PHONE TAPPING CONTROVERSY

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा मसला बजरी के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है. जिसमें किरोड़ी का आरोप था कि रोजाना बनास नदी से 7 करोड़ रुपए की बजरी का दोहन हो रहा है. ऐसे में सवाल यह है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है? और सरकार इसका आज तक जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग का मसला नहीं है , यह सारा मसला किरोड़ी लाल मीणा की तरफ से उठाए गए गैरकानूनी बजरी दोहन से जुड़ा है.

पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष बोले बीजेपी की दाल में कुछ काला, मुख्यमंत्री के जवाब तक नहीं चलने देंगे सदन - KIRORI MEENA PHONE TAPPING CASE

सीएम दे फोन टैपिंग पर जवाब: फोन टैपिंग को लेकर प्रताप सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो सरकार पर सक्रिय नजर नहीं आती. इस मामले में सच्चाई दिख रही है. प्रताप सिंह ने कहा यहां ऐसा नहीं चलेगा, क्योंकि यह राजस्थान की धरती है. यहां के नेताओं को लड़ना भी आता है. उन्होंने कहा हम सच बोलेंगे और जनता की परेशान को रखते हुए सरकार को झुकाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी आदिवासी और दलित नेताओं के साथ जैसा व्यवहार कर रही है, वह उचित नहीं है. समरावता कांड का जिक्र करते हुए प्रताप सिंह बोले कि लोग आज भी न्यायिक जांच के जरिए इंसाफ के लिए इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details