टिहरी:जिले का पहला दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला राजकीय कुक्कुट परिक्षेत्र (पोल्ट्री फार्म) छाम का भवन कैंपस विकासखंड मुख्यालय में लगभग 6 माह पहले बन कर तैयार हो गया था. अब विभागीय हैंड ओवर होने के बाद इसका लाभ जल्द ही लोगों को मिल पाएगा. विकासखंड मुख्यालय थौलधार के परिसर में राजकीय कुक्कुट परिक्षेत्र कैंपस का भवन बनकर तैयार हो गया. जिसके लिए बाकायदा विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था बैकप के लिए जनरेटर व्यवस्था के साथ एप्रोच मार्ग भी बनकर तैयार हो चुका है.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टिहरी डीके शर्मा ने बताया कि-
कुक्कुट परिक्षेत्र को शुरू करने की तैयारी गतिमान है. पैरेंटल स्टॉक (मुर्गियों के चूजे) रखने के लिए उपयुक्त स्थान और जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं. विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर बैकअप के लिए जनरेटर आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. हमारा लक्ष्य कैंपस को फरवरी माह से शुरू करने का था. लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में इन दिनों बर्ल्ड फ्लू जैसी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है. पैरेंटल स्टॉक इन्हीं राज्यों से आने हैं. इसलिए हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. हम इस ओर लगातार संपर्क कर रहे हैं. जैसे ही हमें वहां से सिग्नल मिलता है, जल्द ही पैरेंटल स्टॉक को मंगवाकर कैंपस की शुरुआत की जाएगी.
-डीके शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल-