उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवाल के हरिपुर में नंदा देवी राजजात मार्ग पर बना पुल हुआ जर्जर, गड्ढे से हादसे का खतरा - Pothole on the bridge - POTHOLE ON THE BRIDGE

Danger of accident due to dilapidated bridge in Dewal चमोली जिले के देवाल में एक पुल जर्जर हालत में है. पुल पर गड्ढा बन चुका है, इसके बावजूद इस पर वाहनों की आवाजाही हो रही है. ग्रामीणों ने नंदा देवी राजजात मार्ग पर स्थित अनेक दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाले इस पुल की मरम्मत की मांग की है.

DECREASED BRIDGE OF DEWAL
थराली पुल समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 7:45 AM IST

Updated : May 29, 2024, 10:53 AM IST

पुल हुआ जर्जर (वीडियो- ईटीवी भारत)

थराली:विधानसभा क्षेत्र में देवाल घाटी के दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाले थराली देवाल वाण मोटर मार्ग का नाम जरूर बदला, लेकिन न तो सड़क की हालत बदली और न ही मोटर पुलो की स्थिति. नंदा देवी राजजात मार्ग पर देवाल से 8 किमी की दूरी पर हरिपुर के समीप बने मोटर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा गड्ढा बन गया है. इसके चलते मोटर पुल पर बना ये गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है.

देवाल के हरिपुर में पुल पर गड्ढा (Photo- ETV Bharat)

दुर्घटना को दावत देता पुल:स्थानीय लोग बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क पर इस मोटर पुल का निर्माण वर्ष 1980 के आसपास हुआ था. ये मोटर पुल बी श्रेणी का है. पुल की अधिकतम भार क्षमता 16.2 टन है. बावजूद इसके बीते कुछ समय से आए दिन ओवरलोड डंपरों और भारी वाहनों की आवाजाही इस मोटर पुल से हुई है. मोटरपुल पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए हौज मलबे से बन्द पड़े हैं. इसके चलते अक्सर पुल पर पानी का जमाव होता है. ऐसे में लगातार पानी जमा होने, रख रखाव सही से न होने और भारी वाहनों की आवाजाही से मोटर पुल पर गड्ढा हो गया. मोटरपुल के डेक की सरिया तक साफ साफ नजर आ रही हैं, जो किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है.

गड्ढा बन सकता है हादसे का कारण (Photo- ETV Bharat)

पुल पर बना गड्ढा:स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मोटर पुल का मरम्मत करने की मांग की है, ताकि समय रहते हुए किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके. पुल की डेक पर बना ये गड्ढा टूटता रहा तो इस मोटर पुल पर वाहनों की आवजाही को थामना ही एकमात्र विकल्प रह जायेगा, जिससे देवाल के एक बड़े हिस्से की आबादी को आवजाही का संकट हो जाएगा.

अधिशासी अभियंता ने क्या कहा:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने फोन पर बताया कि सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर गए हैं. मोटर पुल की स्थिति और कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेकर जल्द ही मोटर पुल की डेक पर बने गड्ढे की मरम्मत की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

पौड़ी जिले में एक दर्जन पुलों को है मरम्मत की जरूरत, PWD ने शासन को भेजा 21.62 करोड़ का एस्टिमेट

कुमाऊं मंडल के जर्जर 36 पुलों की बढ़ेगी लंबाई और चौड़ाई, कवायद शुरू

हाय रे सिस्टम, 15 सालों में नहीं बन पाया आपदा में ध्वस्त पुल, ग्रामीणों को नापनी पड़ती है अतिरिक्त दूरी

Last Updated : May 29, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details