थराली:विधानसभा क्षेत्र में देवाल घाटी के दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाले थराली देवाल वाण मोटर मार्ग का नाम जरूर बदला, लेकिन न तो सड़क की हालत बदली और न ही मोटर पुलो की स्थिति. नंदा देवी राजजात मार्ग पर देवाल से 8 किमी की दूरी पर हरिपुर के समीप बने मोटर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा गड्ढा बन गया है. इसके चलते मोटर पुल पर बना ये गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है.
दुर्घटना को दावत देता पुल:स्थानीय लोग बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क पर इस मोटर पुल का निर्माण वर्ष 1980 के आसपास हुआ था. ये मोटर पुल बी श्रेणी का है. पुल की अधिकतम भार क्षमता 16.2 टन है. बावजूद इसके बीते कुछ समय से आए दिन ओवरलोड डंपरों और भारी वाहनों की आवाजाही इस मोटर पुल से हुई है. मोटरपुल पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए हौज मलबे से बन्द पड़े हैं. इसके चलते अक्सर पुल पर पानी का जमाव होता है. ऐसे में लगातार पानी जमा होने, रख रखाव सही से न होने और भारी वाहनों की आवाजाही से मोटर पुल पर गड्ढा हो गया. मोटरपुल के डेक की सरिया तक साफ साफ नजर आ रही हैं, जो किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है.
पुल पर बना गड्ढा:स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मोटर पुल का मरम्मत करने की मांग की है, ताकि समय रहते हुए किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके. पुल की डेक पर बना ये गड्ढा टूटता रहा तो इस मोटर पुल पर वाहनों की आवजाही को थामना ही एकमात्र विकल्प रह जायेगा, जिससे देवाल के एक बड़े हिस्से की आबादी को आवजाही का संकट हो जाएगा.