बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर डाक विभाग ने स्पेशल कवर का किया विमोचन, बिहार परिमंडल के महाध्यक्ष ने किया अनावरण - Posts Department Special Cover

Mahatma Gandhi Death Anniversary: पटना में डाक विभाग द्वारा गांधी जी के 76वें पुण्यतिथि पर एक स्पेशल कवर का विमोचन किया गया है. डाक विभाग बिहार परिमंडल के महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा रिमोट दबाकर कवर का अनावरण किया गया है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary
गांधी के शहीद दिवस पर डाक विभाग ने स्पेशल कवर का किया विमोचन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:30 PM IST

पटना: महात्मा गांधी के 76वें पुण्यतिथि पर बिहार परिमंडल डाक विभाग द्वारा उनके विचारों पर एक स्पेशल कवर का विमोचन किया गया. जहां डाक विभाग बिहार परिमंडल के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने रिमोट दबाकर कवर का अनावरण किया है. बता दें कि डाक परिमंडल की सभागार में गांधी जी के शहीद दिवस के मौके पर कवर के विमोचन के दौरान डाक विभाग के अधिकारी और कमी मौजूद रहे.

"देश को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले बापू के निधन के उपरांत हम सभी उनकी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं. गांधी जी का बिहार से बहुत ज्यादा लगाव रहा है. गांधी की कई यादें बिहार के गया, पटना, मुंगेर और भागलपुर से जुड़ी हुई है. आज के मौके पर जो कवर का अनावरण किया गया है उसमें गांधी जी के मूल मित्रों का संदेश छपा हुआ है." - अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल

गांधी जी के सिद्धांतों को सीखना चाहिए:उन्होंने कहा कि गांधी जी के शहीद दिवस के रूप में मनाने का एक ही मकसद है. नारी सशक्तिकरण के लिए पर्दा प्रथा का विरोध किया गया था. गांधी जी ने जीवन भर जिन सिद्धांतों का पालन किया और लोगों को सिखाने का काम किया, उनके विचारों को लोगों को सीखना चाहिए. डाक परिमंडल के सभी कर्मचारी और अधिकारियों के बीच उनके मूल मित्रों को अनुसरण करने के लिए शपथ दिलाया गया है.

7 मूल मंत्रों को याद किया: गांधी जी ने सात मूल मंत्र बताया था .जिसमें गांधी जी का मानना था कि काम के बिना धन, विवेक के बिना आनंद, मानवता के बिना विज्ञान, चरित्र के बिना ज्ञान, सिद्धांत के बिना राजनीति, नैतिकता के बिना व्यापार और त्याग के बिना पूजा का कोई मतलब नहीं है. अगर इस मूल मंत्र का सभी लोग अनुसरण करें तो निश्चित तौर पर देश में कभी भी विद्रोह नहीं होगा.

इसे भी पढ़े- 'महात्मा गांधी की आत्मकथा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए', मसौढ़ी में संकल्प सभा में गांधीवादी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details