POST OFFICE SCHOLARSHIP SCHEME: भारतीय डाक विभाग की 'फिलैटली छात्रवृत्ति' योजना "दीन दयाल स्पर्श योजना" के तहत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी. इसके लिए डाक विभाग ने आवेदन कि तारीख घोषित कर दी है. जानिए किसके लिए ये योजना है और कब तक कर सकते आवेदन कर सकते हैं.
हर क्लास से 10-10 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
छिंदवाड़ा संभाग के डाकघर अधीक्षक ने बताया कि 'इसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को एक साल के लिए 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदक विद्यार्थियों से 20 सितंबर 2024 तक आवेदन की अंतिम तिथि है. इस छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्तों के अनुसार आवेदक को संबंधित स्कूल में स्थित सक्रिय फिलैटली क्लब का सदस्य होना जरूरी होगा. यदि किसी विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं है, तो विद्यार्थी/प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलैटली जमा खाता होना चाहिये. बिना फिलैटली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रतियोगी का पिछली परीक्षा का परिणाम 60 प्रतिशत अथवा समानांतर ग्रेड से अधिक होना चाहिए. एससी/एसटी प्रतिभागियों के लिये 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा.
स्कॉलरशिप के लिए पहले देना होगा परीक्षा
डाकघर अधीक्षक ने बताया कि चयन प्रक्रिया के 2 स्तर रहेंगे जिसमें पहले स्तर पर 30 सितंबर 2024 को लिखित क्विज परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिक, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, संस्कृति आदि प्रत्येक से 5 प्रश्न और स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 व 15 प्रश्न रहेंगे. लिखित क्विज की समय एक घंटा रहेगा. लिखित परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र द्वारा स्थान और समय की सूचना दी जाएगी. लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं होगा. लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को दूसरे चरण पर भाग लेने के लिये फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा. इस फिलैटली प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2024 तक रहेगी. फिलैटली प्रोजेक्ट के लिये विषय अलग से बताए जाएंगे.