बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग अफसर की नाक से आया खून, तबीयत बिगड़ी - Hot weather In Bihar - HOT WEATHER IN BIHAR

Heat in Aurangabad: बिहार में मतदान का पहला चरण चल रहा है. लोग घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मौसम ने भी अपना पारा चढ़ा रखा है. भीषण गर्मी पड़ने की वजह से औरंगाबाद में पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी में तैनात शिक्षक की नाक से खून निकल आया.

Heat in Aurangabad
Heat in Aurangabad

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:34 AM IST

देखें वीडियो

औरंगाबाद:बिहार के कई जिलों मेंतापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. बिहार के औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ. पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम की नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी.

औरंगाबाद में गर्मी का प्रकोप

पोलिंग ऑफिसर की बिगड़ी तबीयत:ब्लीडिंग होता देख उन्हें ड्यूटी से भेजा गया, खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वह बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं. तबीयत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था, आज ही ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं.

पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून

"अचानक नाक से खून निकलने लगा. शरीर में थोड़ी कमजोरी भी हो रही है, चक्कर आ रहे हैं. मैं राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर से आया हूं, यहां पी-1 के पद पर काम कर रहा हूं."-गोपाल राम, पोलिंग ऑफिसर

दूसरे कर्मी को दी गई बूथ की जिम्मेदारी:इधर शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है, जिसके बाद वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा गया. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही गर्मी और हीट वेव को लेकर लोगों को सचेत रहने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उसमें औरंगाबाद भी शामिल है. हालांकि गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

Last Updated : Apr 19, 2024, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details