जयपुर/ उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल के बाद प्रदेश में सियासी पारा गर्म है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर दिए बयान को भाजपा ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया. महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई गई है. लोकसभा चुनावों के एक्जिट पोल आने के साथ ही कांग्रेसी ईवीएम का राग अलापने लग गए हैं.
जीत का दावा बेबुनियाद : भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने गोविंद सिंह डोटासरा के वीसी के दौरान दिये जा रहे फीडबैक वाले वायरल वीडियो पर कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा अपनी पार्टी के आलाकमान को ही गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश की जनता जानती है कि विधानसभा चुनाव के दौरान डोटासरा ने सार्वजनिक रूप से दंभ भरते हुए कहा था कि इस बार कांग्रेस 156 सीटों के साथ दोबारा सत्ता में आएगी. परिणाम आने के बाद कांग्रेस की प्रदेश में क्या स्थिति हुई वह किसी से छिपी हुई नहीं है. पिछली कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में युवा, किसान, महिलाएं और दलितों के साथ जो अत्याचार हुआ उसको प्रदेश की जनता भूली नहीं है. पेपर लीक के नाम पर 70 लाख से ज्यादा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. वहीं, सैंकड़ों किसानों की जमीनें नीलाम की गई. महिलाओं के साथ दुष्कर्म मामले में राजस्थान देश में सबसे आगे पहुंच गया था. ऐसे में डोटासरा का 11 से 12 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है. डोटासरा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है. जो कभी पूरे नही होंगे.
पढ़ें: राजस्थान में भाजपा का हैट्रिक का दावा, कांग्रेस 7-12 सीटों पर जीत को लेकर आशान्वित
ईवीएम का राग अलापना शुरू : श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासवादी राजनीति पर विश्वास जताया है. एक्जिट पोल सर्वे में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता देखकर कांग्रेस ने फिर से ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के लिए यह नया नहीं है, जहां भी जिस चुनाव में उन्हे हार मिलती है तब हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ते हैं. प्रदेश की जनता ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यों को देखते हुए लोकसभा प्रत्याशियों का भारी मतों से विजयी बनाएंगे है. प्रदेश में भाजपा तीसरी बार हैट्रिक लगाने जा रही है.
पढ़ें: मतगणना को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में अहम बैठक, राजस्थान की सीटों को लेकर डोटासरा ने VC से की चर्चा
कांग्रेस ने उठाए सवाल :इधर, एग्जिट पोल को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं. उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एग्जिट पोल को लेकर कई सवाल खड़े किए. साथ ही तारचंद मीणा ने भाजपा पर भी हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एग्जिट पोलो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटे आना बता रही है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता को भ्रमित करना मुख्य उद्देश्य है. वास्तविकता में इंडिया गठबंधन की 295 सीटे जीतने जा रही हैं. मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामों मे इंडिया गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशियों को लेकर बैठक लेकर समीक्षा की, जिसमें रिव्यू के पश्चात यह स्पष्ट किया गया की इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटें लाएगा और जो एग्जिट पोल आ रही है उनको हमने नकारा है.