राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर वकील से मारपीट का आरोप, रोड किया जाम, पुलिस अधिकारियों ने करवाया समझौता - ROAD JAM BY ADVOCATES

जयपुर के आमेर में वकीलों ने कोर्ट के सामने प्रदर्शन कर रोड जाम किया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वकील से मारपीट की है.

Advocates protest in Jaipur
वकीलों ने किया रोड जाम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 5:06 PM IST

जयपुर: वकीलों ने आमेर थाने के पुलिसकर्मियों पर बेवजह वकील के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. शुक्रवार को एडवोकेट राहुल सैनी के साथ मारपीट की घटना को लेकर वकीलों ने आमेर कोर्ट के सामने रोड जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों का कहना था कि बेवजह पुलिसकर्मियों ने एडवोकेट के साथ मारपीट की है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. पुलिस अधिकारियों ने समझौता करवाकर मामले को शांत करवाया.

अधिवक्ता से मारपीट मामले में हुआ समझौता (ETV Bharat Jaipur)

पीड़ित एडवोकेट राहुल सैनी ने बताया कि उसके घर के सामने गुरुवार रात को कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे. जब वह घर के बाहर खड़ा हुआ था, तो पुलिसकर्मियों ने गलत भाषा का उपयोग करते हुए जाने के लिए कहा. पीड़ित ने बताया कि उसका घर सामने ही है, फिर भी पुलिस वालों ने उसे वहां से जाने के लिए बोला. कहासुनी होने के बाद वकील को चोट मार दी. इस मामले में उच्च अधिकारियों ने समझाइश कर पुलिसकर्मियों से माफी मंगवाई. माफी मांगने पर दोनों पक्षों ने मिलकर समझौता कर लिया.

पढ़ें:अजमेर: थाने में वकील के साथ अभद्रता के विरोध में वकीलों ने लगाया जाम

आमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बुनकर ने बताया कि गुरुवार रात को बिना किसी बात को लेकर एडवोकेट राहुल सैनी के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. मारपीट में अधिवक्ता को चोट भी आई है. इस बात को पुलिसकर्मी भी स्वीकार कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हमने चांटा मारा था. हमारी मांग है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए. मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पढ़ें:अजमेर: वकील से मारपीट के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस की टीम एनडीपीएस की कार्रवाई करने के लिए गई थी. एडवोकेट राहुल सैनी का घर के पास में ही था. एडवोकेट ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान एडवोकेट और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. एडवोकेट राहुल सैनी का कहना था कि पुलिस कर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की है. इस मामले को लेकर वकीलों ने आमेर कोर्ट के बाहर रास्ता रोकने की कोशिश की थी। वकील की ओर से रिपोर्ट दी गई है.

पढ़ें:अजमेर: वकील के साथ मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई, मिल रही धमकी

दोनों पक्षों से समझाइश की गई है, जिनसे गलती हुई है. उन्होंने आपस में मिलजुल कर समझौता कर लिया है. एडवोकेट की ओर से लिखित में भी दे दिया गया है कि अब आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. कार्रवाई आगे जारी रहती तो जांच करते, लेकिन फिर भी इस मुद्दे को आगे दिखाएंगे, जिसे आगे इस तरह की कोई बात दोबारा नहीं हो. पुलिस बेवजह कभी मारपीट करती नहीं है. लेकिन कभी इंसिडेंट हो जाता है. इसमें अगर हमारा कोई फॉल्ट होगा, तो बिल्कुल कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details