पानीपत:जिले के पलड़ी गांव में आग लगने से मौत का ग्रास बनी एक बुजुर्ग महिला के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने पहले इसे एक हादसा मानकर महिला के शव को कब्र में दफना दिया था, लेकिन अब परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत की. इसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालना जरूरी थी. इसके लिए पुलिस ने टीम गठित कर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला.
पहले परिजनों ने माना हादसा :जानकारी के अनुसार, दरअसल, महिला बीड़ी पीती थी, इस कारण लगी आग को परिजनों ने हादसा मान लिया था. लेकिन जब महिला का मोबाइल और उसके कानों के झुमके परिजनों को नहीं मिले, तो शक की सुई हत्या की तरफ घूमी. ऐसे में बुजुर्ग महिला की बेटी विनोद की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला.